UPRTOU Exam: Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University June session 2025 examinations start from 31st May उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय: जून सत्र की परीक्षाएं 31 मई से शुरू, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UPRTOU Exam: Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University June session 2025 examinations start from 31st May

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय: जून सत्र की परीक्षाएं 31 मई से शुरू

UPRTOU Exam: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (यूपीआरटीओयू) के सत्र जून 2025 की परीक्षाएं 31 मई से शुरू होने जा रहीं हैं। खास बात यह है कि इस बार 22 कार्य दिवस में परीक्षा पूरी करा ली जाएंगी।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराज, कार्यालय संवाददाताSat, 24 May 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय: जून सत्र की परीक्षाएं 31 मई से शुरू

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (यूपीआरटीओयू) के सत्र जून 2025 की परीक्षाएं 31 मई से शुरू होने जा रहीं हैं। परीक्षाएं 25 जून को समाप्त होंगी। खास बात यह है कि इस बार 22 कार्य दिवस में परीक्षा पूरी करा ली जाएंगी। कुलपति प्रो. सत्यकाम ने बताया कि प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़, झांसी, कानपुर, नोएडा, मेरठ, आगरा एवं अयोध्या क्षेत्रीय केंद्र से संबद्ध अध्ययन केंद्रों में नामांकित 71462 शिक्षार्थी प्रदेशभर में बनाए गए 159 केंद्रों में परीक्षा देंगे। परीक्षाएं दो पालियों में सुबह 10 से दोपहर एक और दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होंगी। जेल बंदी परीक्षार्थी के लिए केंद्रीय कारागारों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

परीक्षा सामान्य प्रश्नपत्रों की तरह निबंधात्मक शैली में आयोजित की जाएगी, जिसकी समयावधि तीन घंटे की रहेगी। वहीं, आठ पाठ्यक्रमों की परीक्षा ओएमआर शीट आधारित होगी। इसकी समयावधि दो घंटे की होगी। परीक्षा केंद्रों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी शिक्षार्थियों के प्रवेश पत्र एक या दो दिन में ऑनलाइन जारी कर दिए जाएंगे। वे विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

कंट्रोल रूम से केंद्रों की होगी निगरानी: पारदर्शी तरीके से नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए उड़ाका दल एवं पर्यवेक्षकों की टीम का गठन किया गया है। निगरानी के लिए विश्वविद्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां परीक्षा केंद्रों के प्राचार्य, केंद्राध्यक्ष एवं केंद्र समन्वयक परीक्षा के दौरान कंट्रोल रूम से संपर्क बनाए रखेंगे। इसके साथ ही क्षेत्रीय केंद्रवार समस्या का समाधान करने के लिए परीक्षा विभाग के कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

परीक्षा के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित: परीक्षा की निगरानी को कंट्रोल रूम के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित की गई है। विशेष कार्याधिकारी परीक्षा डॉ. उपेन्द्र नाथ तिवारी प्रभारी, परमानन्द उपाध्याय और कमलेश कुमार सह प्रभारी, मुकेश मिश्र एवं सौरभ गुप्ता सहायक नियुक्त किए गए हैं।