
UPPSC RO ARO Exam : यूपी आरओ एआरओ परीक्षा आज, कब तक एंट्री, क्या लाना अनिवार्य, 10 नियम
संक्षेप: UPPSC RO ARO Exam : यूपी आरओ एआरओ परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले 8:45 बजे एंट्री बंद कर दी जाएगी। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड में दिए गए परीक्षा केंद्र पर तय तिथि एवं समय पर दो फोटो और आईडी प्रूफ की ऑरिजनल व फोटो कॉपी लेकर उपस्थित होना होगा।
UPPSC RO ARO Exam : यूपीपीएससी आरओ एआरओ प्रीलिम्स परीक्षा आज 27 जुलाई को सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक सभी 75 जिलों के 2382 केंद्रों पर होगी । अभ्यर्थियों को केंद्र में परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से एक घंटा 30 मिनट पहले यानी 8 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले 8:45 बजे एंट्री बंद कर दी जाएगी। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड में दिए गए परीक्षा केंद्र पर तय तिथि एवं समय पर दो फोटो और आईडी प्रूफ की ऑरिजनल व फोटो कॉपी लेकर उपस्थित होना होगा। गेट बंद होने के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। गौरतलब है कि छात्रसंख्या के लिहाज से आरओ/एआरओ 2023 प्रारंभिक परीक्षा आयोग की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा है। इसमें 1076004 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
पहली बार हर परीक्षा केंद्र पर होंगे दो मजिस्ट्रेट
पहली बार राज्य के प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जा रही है। इसमें एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट होंगे। आयोग की परीक्षा में ऐसा पहली बार होगा कि हर केंद्र पर एक सेक्टर व एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी। सेक्टर मजिस्ट्रेट कोषागार से प्रश्न पुस्तिकाओं का गोपनीय ट्रंक प्राप्त करेंगे और संबंधित परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक की उपस्थिति व लाइव सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में स्टैटिक मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराएंगे और अपनी देखरेख में प्रश्न पुस्तिकाओं के गोपनीय ट्रंक खुलवाएंगे, प्रश्न पत्र बंटवाएंगे और अवशेष प्रश्नपत्रों को अपने सामने सील कराएंगे। परीक्षा के बाद गोपनीय बंडल स्टैटिक मजिस्ट्रेट से प्राप्त कर लोक सेवा आयोग में बने काउंटर पर जमा कराने तक की संपूर्ण जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट की ही होगी। वहीं, स्टैटिक मजिस्ट्रेट को परीक्षा शुरू होने से तीन घंटे पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने से लेकर परीक्षा की समाप्ति तक केंद्र पर सजग व सतत रूप से भ्रमणशील रहना होगा।
यहां जानें परीक्षा से जुड़े अहम 10 नियम
1. एडमिट कार्ड के साथ अपनी दो फोटो व ऑरिजनल आईडी प्रूफ एवं उसकी फोटोकॉपी भी लाएं।
2. परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले एग्जाम सेंटर में प्रवेश कर जाएं। इसके बाद एंट्री नहीं मिलेगी। यानी सुबह 8:45 तक एंट्री कर लेनी है।
3. कक्ष निरीक्षक परीक्षा केंद्र के किस कमरे में ड्यूटी करेंगे यह परीक्षा शुरू होने के दो घंटा पहले स्टैटिक मजिस्ट्रेट रैंडम आधार पर तय करेंगे।
4. केन्द्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा आयोग के अधिकारियों के अतिरिक्त परीक्षा से जुड़े अन्य कार्मिक और पुलिस कार्मिक किसी को भी परीक्षा केन्द्र में मोबाइल लेकर जाने की अनुमति नहीं है।
5. चेहरे को ढक कर परीक्षार्थियों का परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित रहेगा।
6. चेहरे को ढक कर परीक्षार्थियों का परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित रहेगा।
7. परीक्षार्थी अपने मोबाइल, ब्लूटूथ, गैजेट या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न लाएं।
8. गलत जवाब पर एक तिहाई अंक कटेंगे
परीक्षा अवधि तीन घंट (180 मिनट) की होगी। प्रश्न पत्र में अभ्यथियों को 200 प्रश्नों (सामान्य अध्ययन के कुल 140 प्रश्न एवं सामान्य हिन्दी के कुल 60 प्रश्न) के उत्तर देने होंगे। परीक्षा में ऋणात्मक अंकों का प्रावधान है। प्रत्येक गलत उत्तर पर अथवा किसी एक प्रश्न के उत्तर में एक से अधिक विकल्प चुनने पर एक तिहाई अंक की कटौती की जाएगी।
9. तीन रंग की होगी ओएमआर शीट
परीक्षा की ओएमआर शीट (उत्तर पत्रक) तीन प्रतियों में होगी, जिसमें प्रथम प्रति-मूल प्रति गुलाबी, द्वितीय प्रति-संरक्षित प्रति हरी तथा तृतीय प्रति अभ्यर्थी प्रति नीली होगी। मूल प्रति को गुलाबी एवं द्वितीय प्रति को हरे रंग के टेम्पर प्रूफ पॉलीबैग लिफाफों में पैक किया जाएगा।
10. एसससी व एसटी वर्ग के लिए मिनिमम पासिंग मार्क्स 35 फीसदी और अन्य वर्गों के लिए 40 फीसदी तय किए गए हैं। इससे कम मार्क्स लाने वालों को मेरिट लिस्ट में एंट्री नहीं मिलेगी।
पहली बार हर परीक्षा केंद्र पर होंगे दो मजिस्ट्रेट





