Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC RO, ARO Exam Analysis: merit will possible 100 to105 paper was easy
UPPSC RO/ARO: आरओ/एआरओ 2023 प्रारंभिक परीक्षा की मेरिट 100 से 105 के बीच रहने की संभावना

UPPSC RO/ARO: आरओ/एआरओ 2023 प्रारंभिक परीक्षा की मेरिट 100 से 105 के बीच रहने की संभावना

संक्षेप: UPPSC RO, ARO Exam Analysis:आरओ/एआरओ 2023 प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नपत्र पिछले कुछ सालों की तुलना में सबसे आसान रहा। यह पेपर तथ्यात्मक ज्ञान पर आधारित था। छात्रों की मानें तो 11 फरवरी 2024 को पहली बार आयोजित इसी परीक्षा का प्रश्नपत्र रविवार की तुलना में अधिक कठिन था।

Mon, 28 July 2025 06:05 AMAnuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराज, मुख्य संवाददाता।
share Share
Follow Us on

आरओ/एआरओ 2023 प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नपत्र पिछले कुछ सालों की तुलना में सबसे आसान रहा। यह पेपर तथ्यात्मक ज्ञान पर आधारित था। छात्रों की मानें तो 11 फरवरी 2024 को पहली बार आयोजित इसी परीक्षा का प्रश्नपत्र रविवार की तुलना में अधिक कठिन था।

केपी इंटर कॉलेज केंद्र पर परीक्षा देने पहुंचीं कौशाम्बी की अर्चना द्विवेदी ने बताया कि 11 फरवरी 2024 की तुलना में पेपर आसान था। आशुतोष मिश्रा ने बताया कि इस बार पेपर आसान रहा। 2016 में भी पुर्नपरीक्षा का प्रश्नपत्र आसान था। गाजीपुर के शक्ति कुमार तिवारी को भी पेपर आसान लगा। वाराणसी के अनुपम श्रीवास्तव और विकास कुमार सिंह को पेपर पिछली बार से कठिन लगा। वहीं परीक्षा का पेपर आसान आने से मेरिट 100 से 105 के बीच रहने की संभावना है। समर्पण आईएएस के संस्थापक निदेशक डॉ. एम. फारूक आजमी के अनुसार परीक्षा में सामान्य अध्ययन के विभिन्न क्षेत्रों से प्रश्न पूछे गए हैं जिनमें विज्ञान, इतिहास, भूगोल तथा अर्थव्यवस्था के सामान्य स्तर के प्रश्न रहे हैं। राजव्यवस्था, उत्तर प्रदेश एवं सम सामयिक प्रश्नों की संख्या ठीक थी, हिंदी के प्रश्न भी स्तरीय रहे। एक आकलन के हिसाब से इसकी मेरिट संभवतः 100 से 105 के बीच रहने की संभावना है जो परीक्षार्थियों के लिए काफी राहत की बात है। साथ ही यह भी स्पष्ट है कि बिना ऑफलाइन अध्ययन के सफलता प्राप्त करना कठिन प्रतीत होता है। इस प्रश्न पत्र के पैटर्न को देखते हुए आगामी यूपी पीसीएस के प्रश्न पैटर्न को समझा जा सकता है जो परीक्षार्थियों के लिए एक मार्गदर्शक का कार्य करेगा।

प्रश्नपत्र में पूछे सामान्य अध्ययन के कुछ सवाल

भारत में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था किस राज्य की है।

लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष (स्पीकर) कौन थे।

भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन कौन करता है।

अकबर और महाराणा प्रताप के मध्य प्रसिद्ध हल्दीघाटी का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था।

1539 ई में अपनी मृत्यु से पूर्व बाबा गुरु नानक ने अपना उत्तराधिकारी किसको चुना था।

अयोध्या में सर्वाधिक और रामपुर में सबसे कम रही उपस्थिति

आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए वैसे तो सभी 75 जिलों में केंद्र बनाए गए थे लेकिन सर्वाधिक 139 केंद्र कानपुर नगर में थे। लखनऊ में 129, प्रयागराज में 106 और वाराणसी में 82 केंद्र थे। अयोध्या में सर्वाधिक 52.81 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थिति रही जबकि रामपुर में सबसे कम केवल 25.78 फीसदी अभ्यर्थी ही शामिल हुए। गोंडा 52.32 फीसदी, जौनपुर में 51.68 प्रतिशत, अमेठी 51.58 फीसदी, गाजीपुर 50.68 प्रतिशत, चित्रकूट 50.62 फीसदी, प्रतापगढ़ 50.50 प्रतिशत, सीतापुर 50.23 फीसदी, लखनऊ 48.89 प्रतिशत जबकि प्रयागराज में 47.61 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित हुए।

Anuradha Pandey

लेखक के बारे में

Anuradha Pandey
अनुराधा पांडे लाइव हिन्दुस्तान में एस्ट्रोलॉजी और करियर सेक्शन लीड कर रही हैं। इन्हें पत्रकारिता जगत में करीब डेढ़ दशक का अनुभव है। ज्योतिष और धर्म-अध्यात्म से जुड़े विषयों पर पिछले 10 सालों से लिख रही हैं। इन्होंने हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा भारतीय जनसंचार संस्थान, दिल्ली और ग्रैजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से किया है। लाइव हिन्दुस्तान में करियर का लंबा हिस्सा बीता और काम करते-करते 9 साल हो गए हैं। एस्ट्रोलॉजी और करियर से जुड़ी खबरों के अलावा हेल्थ पर लिखने शौक है। इससे पहले तीन साल तक आज तक वेबसाइट में एजुकेशन सेक्शन में भी काम किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।