
UPPSC RO ARO : आरओ एआरओ परीक्षा में बातचीत की तो जारी होगा अलर्ट, 3 चरणों में होगी तलाशी
संक्षेप: UPPSC RO ARO Exam: यूपीपीएससी आरओ एआरओ एग्जाम में एआई से निगरानी होगी। एग्जाम हॉल में अभ्यर्थियों के आपस में बातचीत करने, अपनी सीट से दस मिनट से अधिक समय तक अनुपस्थित रहने या एक से अधिक बार पीछे मुड़कर देखने पर अलर्ट जारी होगा।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक होने जा रही समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ)-2023 प्रारंभिक परीक्षा को लेकर खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। 11 फरवरी 2024 को इसी परीक्षा का पेपरलीक होने के बाद से निगरानी तंत्र को कई गुना बढ़ा दिया गया है। परीक्षा की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान प्रवेश द्वार से लेकर परीक्षा कक्ष तक एक-एक हरकत पर निगाहें टिकी रहेंगी। आयोग के सचिव अशोक कुमार की ओर से जारी निर्देश के अनुसार नोडल अधिकारी व उनकी टीम लाइव सीसीटीवी स्ट्रीमिंग की लगातार निगरानी करती रहेगी।
इस दौरान आटिर्फिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के माध्यम से आने वाले अलर्ट की निगरानी की जाएगी और उस पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भेजनी होगी। परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों के आपस में बातचीत करने, अपनी सीट से दस मिनट से अधिक समय तक अनुपस्थित रहने या एक से अधिक बार पीछे मुड़कर देखने पर अलर्ट जारी होगा। यदि निर्धारित समय के दौरान परीक्षा कक्ष में अनुमन्य संख्या से अधिक लोग हैं, कक्षा के अंदर भीड़, झगड़े या संघर्ष का पता चलने और कक्षा के अंदर मोबाइल फोन मिलने पर भी अलर्ट जारी होगा। कैमरे ऑफलाइन होने या मास्किंग या ब्लैक स्क्रीन से छेड़छाड़ होने, परीक्षा से एक घंटे पहले या बाद में कक्षाओं में किसी भी तरह की हलचल होने या कक्षाओं के अंदर फर्नीचर व्यवस्थित न होने पर अलर्ट जारी किया जाएगा। परीक्षा के दौरान प्रवेश/निकास द्वार पर किसी भी तरह की हलचल का पता चलने, यदि अंतरीक्षक (कक्ष निरीक्षक) निर्दिष्ट समय के बाद भी नहीं हिलता-डुलता या अंतरीक्षक की गतिविधि में निष्क्रियता पाई जाती है तो अलर्ट जारी होगा।
तीन चरणों में होगी अभ्यर्थियों की तलाशी
परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की तलाशी का कार्य पुलिस के जवान करेंगे। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की सघन तलाशी (हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर से) और बायोमीट्रिक (आइरिश स्कैन कैप्चरिंग) जांच भी की जाएगी। सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेंगे कि जांच में लगे कार्यदायी संस्था के कार्मिक पूरी निष्ठा से काम कर रहे है ताकि कोई अभ्यर्थी किसी प्रकार की निषिद्ध सामग्री लेकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश न कर सके। जांच नियत समय से 15 मिनट पहले पूरी कर ली जाएगी और उसके बाद बायोमीट्रिक/आइरिस जांच में लगे कार्मिकों को परीक्षा केन्द्र से बाहर कर दिया जाएगा।





