Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC PCS RO ARO: after Supreme Court decision on govt jobs recruitment students will go to court

UPPSC PCS, RO ARO : भर्तियों पर सुप्रीम कोर्ट के नए फैसले से छात्रों की लड़ाई को मिली ताकत, लिया यह निर्णय

  • UPPSC PCS , RO ARO : सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि भर्ती प्रक्रिया के बीच में नियमों को नहीं बदला जा सकता। इसके बाद यूपीपीपीएससी पीसीएस और आरओ/एआरओ के प्रतियोगी छात्र आयोग के खिलाफ कानूनी लड़ाई के लिए तैयार हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, प्रयागराजFri, 8 Nov 2024 10:59 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2024 प्रारंभिक परीक्षा और समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) 2023 प्रारंभिक परीक्षा एक की बजाय दो दिन में कराने का विरोध कर रहे प्रतियोगी छात्रों ने अब इस मसले पर कानूनी लड़ाई का निर्णय लिया है। सर्वोच्च न्यायालय की संविधान पीठ के गुरुवार को आए निर्णय ‘भर्ती के बीच में नियम परिवर्तन नहीं हो सकता’ ने छात्रों के विरोध को बल दिया है।

भर्ती परीक्षाओं में शुचिता बनाए रखने के लिए 19 जून को जारी शासनादेश के अनुपालन में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 30 सितंबर 2024 को आरओ/एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षा में बड़ा बदलाव करते हुए सामान्य अध्ययन और सामान्य हिन्दी (सामान्य शब्द ज्ञान एवं व्याकरण) का अलग-अलग पेपर कराने की बजाय तीन घंटे का एक प्रश्नपत्र कराने का फैसला लिया था। वहीं पीसीएस और आरओ/एआरओ की प्रारंभिक परीक्षाएं एक से अधिक दिन में कराने के कारण नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) भी लागू करने का निर्णय पांच नवंबर 2024 को लिया है।

इसके लिए आयोग ने बकायदा मानकीकरण का फॉर्मूला भी जारी किया है जबकि आरओ/एआरओ के लिए विज्ञापन नौ अक्तूबर 2023 और पीसीएस का विज्ञापन एक जनवरी 2024 को जारी हुआ था। साफ है कि दोनों भर्तियों की प्रारंभिक परीक्षाओं में अहम बदलाव विज्ञापन जारी होने के महीनों बाद हुए हैं। इस बीच आयोग के एक से अधिक दिन में प्रारंभिक परीक्षा कराने का प्रतियोगी छात्र विरोध कर रहे हैं। छात्रों का तर्क है कि मानकीकरण से गड़बड़ी और भेदभाव की आशंका बढ़ जाएगी।

हालांकि छात्रों के विरोध की अनदेखी करते हुए आयोग ने यह कहते हुए एक से अधिक दिन में परीक्षा कराने का निर्णय लिया है कि शासनादेश के अनुसार परीक्षा केंद्र नहीं मिल रहे हैं। इस मसले पर आयोग का रुख नरम नहीं होता दिख रहा। ऐसे में प्रतियोगी छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट के गुरुवार के फैसले को आधार बनाते हुए हाईकोर्ट में याचिका करने का निर्णय लिया है। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय का कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के आलोक में आयोग का निर्णय पूरी तरह से असंवैधानिक है। आयोग छात्रों की मांग के अनुरूप जल्द कोई निर्णय नहीं लेता तो हम न्यायालय की शरण में जाने के लिए बाध्य होंगे।

ये भी पढ़ें:सरकारी नौकरियों के भर्ती नियमों को बीच में नहीं बदले सकते,सुप्रीम कोर्ट का फैसला

हाईकोर्ट बार ने भी किया समर्थन

पीसीएस और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा एक से अधिक दिन में कराने के उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के निर्णय का विरोध कर रहे प्रतियोगी छात्रों का हाईकोर्ट बार ने भी समर्थन किया है। एसोसिएशन के महासचिव विक्रांत पांडेय ने आंदोलन का नेतृत्व कर रहे आशुतोष पांडेय को भेजे पत्र में लिखा है कि पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा 2024 व अन्य परीक्षाओं में दो दिवसीय-परीक्षा कराने,नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) प्रक्रिया अपनाए जाने के प्रस्ताव के विरुद्ध प्रतियोगी छात्र संघर्ष कर रहे हैं। आयोग अपनी त्रुटियों को दूर करने की बजाय प्रक्रिया में बदलाव कर रहा है जिससे प्रतियोगी छात्रों पर व्यर्थ का दबाव पड़ रहा है। यह निन्दनीय है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सभी प्रतियोगी छात्रों का अपना समर्थन प्रदान करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें