UPPSC PCS Admit Card OUT: 2 फोटो, ऑरिजनल ID व फोटोकॉपी, यूपी पीसीएस परीक्षा में ये डॉक्यूमेंट अनिवार्य
- UPPSC PCS Pre Admit Card OUT : आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थियों को डेढ़ घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना है। परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे।
UPPSC PCS Pre Admit Card OUT : यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड uppsc.up.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपना ओटीआर नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थियों को डेढ़ घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना है। एंट्री डेढ़ घंटा पहले मिलना शुरू हो जाएगी। परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। इसके अलावा आयोग ने यह भी कहा है कि अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के अलावा दो फोटो और आईडी प्रूफ की ऑरिजनल व फोटोकॉपी भी लेकर आनी है।
यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को कराई जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 तक और दूसरी पाली अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे तक होगी। 5,76,154 अभ्यर्थियों ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन नहीं होगा।
इससे पहले पीसीएस प्री 7 दिसंबर को होनी थी। अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे थे और एक ही दिन में एग्जाम कराने की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानकीकरण (नॉर्मलाइजेशन) समाप्त करने और परीक्षा एक दिन में कराने की मांग को ध्यान में रखते हुए लोक सेवा आयोग को इस संबंध में उचित कदम उठाने के लिए कहा था। आयोग ने मांग मानते हुए एग्जाम को रीशेड्यूल किया था। 7 दिसंबर से पहले यह 27 अक्टूबर को प्रस्तावित थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।