Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC LT Grade Teacher Vacancy 2025 UP tgt recruitment up lt grade teacher 12 lakh aavedan 1 seat has 166 davedar
एलटी ग्रेड भर्ती के लिए आवेदन का रिकॉर्ड, एक पद के लिए 166 उम्मीदवार लाइन में

एलटी ग्रेड भर्ती के लिए आवेदन का रिकॉर्ड, एक पद के लिए 166 उम्मीदवार लाइन में

संक्षेप: UP LT Grade Teacher Vacancy 2025: यूपी के राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) भर्ती के लिए अभी तक 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। आपको बता दें कि कुल 7466 पदों पर भर्ती होनी है। 

Mon, 15 Sep 2025 12:01 PMAnuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक)इस भर्ती को लेकर उम्मीदवारों में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। यूपी के राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) भर्ती के लिए अभी तक 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। आपको बता दें कि कुल 7466 पदों पर भर्ती होनी है। इस तरह से देखा जाए तो एक पद के लिए 166 उम्मीदवार लाइन में खड़े हैं। 2018 की तुलना में पदों की संख्या 3,302 कम हुई है लेकिन आवेदकों की संख्या में 4,72,921 का इजाफा हुआ है। इससे पहले 2018 में एलटी ग्रेड के 10768 पदों के लिए 7,63,317 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) के 7466 पदों पर भर्ती के लिए रिकॉर्ड 1236238 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। हर पद पर औसतन 166 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। सात साल बाद आई भर्ती ने आवेदन के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।28 जुलाई को ऑनलाइन आवेदन शुरू होने से पहले ही अभ्यर्थियों ने एकल अवसरीय पंजीकरण (ओटीआर) पंजीकरण कराना शुरू कर दिया था। आयोग ने भर्ती का संक्षिप्त विज्ञापन 14 जुलाई को जारी किया था और आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू हुई। 14 जुलाई तक आयोग की वेबसाइट पर लगभग 21.75 लाख ओटीआर हो चुके थे। उसके बाद ओटीआर की संख्या काफी तेजी से वृद्धि हुई और आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त तक ओटीआर की संख्या 30 लाख 44 हजार 551 तक पहुंच गई। यानी एक महीने में तकरीबन 8.69 लाख नए अभ्यर्थियों ने ओटीआर नंबर प्राप्त कर लिया था। हालांकि इस बीच 12 अगस्त से राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के 1471 पदों समेत प्रवक्ता स्पर्श दृष्टिबाधित राजकीय इंटर कॉलेज/समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय में 43 और प्राध्यापक उत्तर प्रदेश जेल प्रशिक्षण विद्यालय (अध्यापक वर्ग) सेवा में दो कुल 1516 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए थे।

आयोग की किसी भी भर्ती में सर्वाधिक आवेदन का रिकॉर्ड- एलटी ग्रेड भर्ती में आवेदनों की संख्या ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की किसी भी अन्य भर्ती में आवेदकों की संख्या का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) 2023 के लिए 10,76,004 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जो अब तक की सर्वाधिक थी। यहां तक की आयोग की सबसे प्रतिष्ठित पीसीएस 2025 परीक्षा के लिए 6,26,387 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

Anuradha Pandey

लेखक के बारे में

Anuradha Pandey
अनुराधा पांडे लाइव हिन्दुस्तान में एस्ट्रोलॉजी और करियर सेक्शन लीड कर रही हैं। इन्हें पत्रकारिता जगत में करीब डेढ़ दशक का अनुभव है। ज्योतिष और धर्म-अध्यात्म से जुड़े विषयों पर पिछले 10 सालों से लिख रही हैं। इन्होंने हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा भारतीय जनसंचार संस्थान, दिल्ली और ग्रैजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से किया है। लाइव हिन्दुस्तान में करियर का लंबा हिस्सा बीता और काम करते-करते 9 साल हो गए हैं। एस्ट्रोलॉजी और करियर से जुड़ी खबरों के अलावा हेल्थ पर लिखने शौक है। इससे पहले तीन साल तक आज तक वेबसाइट में एजुकेशन सेक्शन में भी काम किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।