Hindi Newsकरियर न्यूज़UPP Exam : Report 2 hours before UP Police Constable Exam guidelines released before upp exam City and admit card

UPP Exam : 2 घंटे पहले पहुंचें, घड़ी, पर्स और जूलरी बैन; यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के 5 अहम नियम जारी

  • UPP UP Police Constable Exam : यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर 2 घंटे पहले आना होगा। गेट आधे घंटे पहले बंद कर दिए जाएंगे। परीक्षा दो शिफ्टों में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

UPP Exam : 2 घंटे पहले पहुंचें, घड़ी, पर्स और जूलरी बैन; यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के 5 अहम नियम जारी
Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 Aug 2024 09:42 AM
हमें फॉलो करें

UPP UP Police Constable Exam : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 23 अगस्त से शुरू होने जा रही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की एग्जाम सिटी व एडमिट कार्ड जारी करने से पहले एग्जाम को लेकर अहम गाइडलाइंस जारी की हैं। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर 2 घंटे पहले आना होगा। गेट आधे घंटे पहले बंद कर दिए जाएंगे। जैसे परीक्षा दो शिफ्टों में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। तो सुबह की शिफ्ट में परीक्षार्थियों को 9.30 बजे तक ही एंट्री मिलेगी जबकि दोपहर की शिफ्ट में ढाई बजे तक एंट्री मिलेगी। आपको बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को राज्य के 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर होगी। 48 लाख अभ्यर्थियों ने इसमें आवेदन किया है। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की सिटी इंटीमेशन स्लिप आज 16 अगस्त को जारी हो जाएगी। सिटी इंटीमेशन स्लिप के जरिए अभ्यर्थियों को पता चलेगा कि उनका एग्जाम राज्य के किस शहर में और किस तारीख को होगा। 

एग्जाम सिटी स्लिप के बाद 20 अगस्त के आसपास एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति विभाग की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए सेंटर तक जाने के लिए इस बार रोडवेज बस सेवा फ्री होगी। 

जारी हुए ये 5 अहम नियम

1. एग्जाम शुरू होने से 2 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। अपने साथ एडमिट कार्ड, आधार कार्ड या पहचान पत्र (ई आधार, डीएल, पासपोर्ट), काला या नीला बॉल पेन जरूर लाएं। एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद एंट्री नहीं दी जाएगी।

2. जिन अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन पत्र में आधार नंबर का जिक्र नहीं किया है उन्हें हर हाल में 2 घंटे पहले एग्जाम सेंटर में रिपोर्ट करना होगा। ताकि तय समय में उनकी वेरिफिकेशन की जा सके।

3. अभ्यर्थी समय पर एग्जाम सेंटर पहुंचें। एडमिट कार्ड पर लिखी सभी गाइडलाइंस का पालन करें।

4. किसी अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने के प्रयास करने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए तकनीकी प्रबंध किया गया है। ऐसे व्यक्तियों तथा अभ्यर्थियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

5. परीक्षा केंद्रों पर कोई अध्ययन सामग्री (कोई छपा या लिखित), कागज के टुकड़े, किसी भी तरह की घड़ी, मोबाइल स्मार्च वॉच, जूलरी, पर्स या बुटआ, ज्यामितीय पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, किसी भी तरह का कैलकुलेटर, क्रेडिट कार्ड, स्केल, कॉपी, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर, डिजिटल पेन, चाभी, कैमरा, ब्लूटूथ, इयरफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, काला चश्मा, हैंडबैग, टोपी, खाने का सामान, सिगरेट, लाइटर, माचिस, गुटखा लाना पूरी तरह से बैन है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें