Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Private polytechnics to be graded, recognition ends if poor grade is received three times
UP Polytechnic: निजी पॉलीटेक्निक की होगी ग्रेडिंग, तीन बार खराब ग्रेड मिला तो मान्यता खत्म

UP Polytechnic: निजी पॉलीटेक्निक की होगी ग्रेडिंग, तीन बार खराब ग्रेड मिला तो मान्यता खत्म

संक्षेप: UP Polytechnic: उत्तर प्रदेश में निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में गुणवत्तापरक शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए पहली बार ग्रेडिंग हो रही है। हर साल ग्रेडिंग होगी, लगातार तीन बार सी या उससे खराब ग्रेड मिला तो संस्थान की मान्यता खत्म होगी।

Thu, 26 June 2025 07:18 AMPrachi लाइव हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, प्रयागराज
share Share
Follow Us on

UP Polytechnic: उत्तर प्रदेश में निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में गुणवत्तापरक शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए पहली बार ग्रेडिंग हो रही है। जुलाई में ग्रेडिंग का परिणाम जारी होगा। संस्थानों में संसाधनों, फैकल्टी और परिणाम के आधार परमूल्यांकन किया जा रहा है। ए, बी, सी व डी ग्रेड प्रदर्शन के आधार पर निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों को दिए जाएंगे। हर साल ग्रेडिंग होगी, लगातार तीन बार सी या उससे खराब ग्रेड मिला तो संस्थान की मान्यता खत्म होगी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

खराब ग्रेड पाने वाले संस्थानों को सुधार का अवसर भी दिया जाएगा। अगर कोई निजी पॉलीटेक्निक संस्थान सुधार के लिए प्रयास नहीं करेगा तो संचालन रोका जाएगा। उस समय जो विद्यार्थी उस संस्थान में पढ़ाई कर रहे होंगे सिर्फ उनकी पढ़ाई पूरी करने की मोहलत ही दी जाएगी, ताकि विद्यार्थियों का भविष्य खराब न हो। बाकी नए सत्र में वह किसी भी नए छात्र का प्रवेश नहीं ले सकेगा। अपर मुख्य सचिव प्राविधिक शिक्षा नरेन्द्र भूषण ने कहा कि अच्छा प्रदर्शन न करने वाले संस्थान बंद होंगे।

कुछ ही दिनों पहले यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है।अभ्यर्थियों की काउंसलिंग पांच चरण में कराई जाएगी। पॉलीटेक्निक में संचालित एक, दो व तीन वर्षीय इंजीनियरिंग, फार्मेसी एवं अन्य दूसरे पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसलिंग 27 जून से 14 जुलाई के बीच होगी। इसका कार्यक्रम, सामान्य निर्देश एवं सीट आवंटन और सहायता केन्द्रों की सूची परिषद की वेबसाइड पर उपलब्ध है। काउंसलिंग में मदद के लिए प्रदेश में राजकीय एवं अनुदानित 150 पॉलीटेक्निक संस्थान को सहायता केन्द्र बनाया गया है। अभ्यर्थी किसी भी सहायता केन्द्र पर जाकर संस्थाओं एवं पाठ्यक्रम के चयन के लिए विकल्प भरने से लेकर दस्तावेजों का सत्यापन करा सकते हैं।

पॉलीटेक्निक में इंजीनियरिंग और फार्मेसी की प्रदेश भर में तीन लाख से अधिक सीटें हैं। बता दें कि इनमें से सरकारी पॉलीटेक्निक संस्थानों में 1,42230 सीट और फार्मेसी की 680 सीट हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि बाकी सीटें निजी कॉलेजों की हैं। इस समय उत्तर प्रदेश भर में 147 राजकीय, 18 अनुदानित, 18 पीपी मॉडल और 2486 निजी पॉलीटेक्निक संस्थान संचालित किए जा रहे हैं।

Prachi

लेखक के बारे में

Prachi
प्राची लाइव हिन्दुस्तान में ट्रेनी कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। यहां वे करियर से जुड़ी खबरें लिखती हैं। प्राची दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) से इंग्लिश जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा किया है। उन्होंने अपना करियर नन्ही खबर से शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने सी.वाई. फ्यूचर लिमिटेड और कुटुंब में कंटेंट लेखक के रूप में काम किया। वे 2024 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़ी। प्राची को उपन्यास पढ़ना और फिल्में देखना बहुत पसंद है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।