Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Polytechnic JEECUP : Changes in UP Polytechnic Result Process Now Credit Points will also be there
UP Polytechnic : यूपी पॉलीटेक्निक रिजल्ट प्रक्रिया में बदलाव, अब क्रेडिट प्वाइंट भी होंगे

UP Polytechnic : यूपी पॉलीटेक्निक रिजल्ट प्रक्रिया में बदलाव, अब क्रेडिट प्वाइंट भी होंगे

संक्षेप: उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत प्रदेश में पॉलीटेक्निक में लगातार बदलाव हो रहे हैं। नई शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को लागू किया जा चुका है और उसी के अनुरूप पाठ्यक्रमों में बदलाव भी किया है।

Tue, 9 Sep 2025 08:48 AMPankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, जावेद मुस्तफा, लखनऊ
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत प्रदेश में पॉलीटेक्निक में लगातार बदलाव हो रहे हैं। नई शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को लागू किया जा चुका है और उसी के अनुरूप पाठ्यक्रमों में बदलाव भी किया है। अब परिणाम प्रक्रिया में भी बदलाव किया है। छात्रों को अब अंक पत्र एनईपी 2020 के दिशा निर्देशों पर मिलेंगे। जिसमें अंकों के साथ क्रेडिट प्वाइंट होंगे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पॉलीटेक्निक में क्रेडिट प्वाइंट सिस्टम लागू कर दिया है। अभी तक छात्रों को जो अंक पत्र मिलते थे उसमें सिर्फ थ्योरी और प्रैक्टिकल अंक दिखते थे। अब नए बदलाव के तहत छात्रों को क्रेडिट प्वाइंट दिए जाएंगे। छात्रों की मार्कशीट पर क्रेडिट प्वाइंट भी होंगे। शुरुआत प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले छात्रों के साथ होगी। इसके बाद अन्य सेमेस्टर के छात्रों को शामिल किया जाएगा। इससे पूर्व बोर्ड ने साल 2016 से 2024 तक के सभी छात्रों के डिप्लोमा सर्टिफिकेट और अंक पत्र डिजी लॉकर पर अपलोड कर दिए हैं।

हर सेमेस्टर में 20 प्वाइंट

पॉलीटेक्निक छात्रों को प्रत्येक सेमेस्टर के अनुसार क्रेडिट प्वाइंट दिए जाएंगे। हर विषय के अलग क्रेडिट होंगे। एक सेमेस्टर में छात्रों को 20 क्रेडिट प्वाइंट मिलेंगे। साल भर के दो सेमेस्टर में छात्रों को 40 क्रेडिट प्वाइंट अर्जित करने होंगे। कोर्स पूरा होने पर छात्रों को 140 क्रेडिट प्वाइंट पाने होंगे।

प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव अजीत कुमार मिश्रा ने कहा, 'विषयवार क्रेडिट प्वाइंट पॉलिसी तैयार की है। प्रथम सेमेस्टर के लिए क्रेडिट प्वाइंट पॉलिसी शुरू हो गई है। बदलाव एनईपी 2020 के अन्तर्गत हैं।'

Pankaj Vijay

लेखक के बारे में

Pankaj Vijay
पंकज विजय लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी न्यूज एडिटर हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स से जुड़ी खबरें देखते हैं। पंकज को पत्रकारिता में डेढ़ दशक से ज्यादा का अनुभव है। लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने एनडीटीवी डिजिटल, आजतक डिजिटल, अमर उजाला समाचार पत्र में काम किया। करियर-एजुकेशन-जॉब्स के अलावा वह विभिन्न संस्थानों में देश-विदेश, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी बीट पर भी काम कर चुके हैं। भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी), दिल्ली से हिन्दी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा व डीयू से इतिहास में बीए ऑनर्स किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।