Pankaj Vijay| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली |
Sat, 17 Aug 2024 02:16 AM हमें फॉलो करें UP Police Constable Exam City Live Updates : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की एग्जाम सिटी जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी uppbpb.gov.in या https://ctcp24.com/uppbpbcst23/loginpage.aspx पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी इसे एडमिट कार्ड न समझें। लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड अभ्यर्थी की परीक्षा के लिए तय तिथि के 3 दिन पहले बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। अगर किसी भी अभ्यर्थी को एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करने में कोई दिक्कत होती है तो वह 8867786192 या 9773790762 पर जाकर संपर्क कर सकता है। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर होगी। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को हर दिन दो शिफ्टों में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। यानी कुल 10 शिफ्टों में यह भर्ती परीक्षा संपन्न होगी। इस परीक्षा के जरिए यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती होगी।
17 Aug 2024, 07:46:39 AM IST
UPP UP Police Exam City Live: जारी हुआ लिंक, यहां से देखें एग्जाम सिटी
UPP UP Police Exam City Live: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की एग्जाम सिटी जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी uppbpb.gov.in या https://ctcp24.com/uppbpbcst23/loginpage.aspx पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
16 Aug 2024, 05:21:33 PM IST
UPP UP Police Exam City Live: यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट धड़ाम
UPP UP Police Exam City Live: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी किए जाने के समय यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in ठप हो गई है। हेवी ट्राफिक की वजह साइट क्रैश हो गई है। खुल ही नहीं रही है। इस भर्ती का फॉर्म 48 लाख युवाओं ने भरा था।
16 Aug 2024, 05:12:35 PM IST
UPP UP Police Exam City Live: एग्जाम सिटी चेक करने का डायरेक्ट लिंक
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की सिटी चेक करने का लिंक इस प्रकार है -
Direct Link
16 Aug 2024, 04:58:08 PM IST
UPP UP Police Exam City Live: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का एग्जाम पैटर्न क्या होगा
UPP UP Police Exam City Live: यूपी पुलिस लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि, तार्किक क्षमता के प्रश्न होंगे। दो घंटे के पेपर में कुल 150 प्रश्न होंगे। गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी। एक गलत उत्तर पर 0.5 अंक काटा जाएगा। सही उत्तर पर दो अंक मिलेंगे। सभी प्रश्न मल्टीपल चॉइस वाले होंगे।
16 Aug 2024, 04:14:32 PM IST
UPP UP Police Exam City Live : यूपी पुलिस एग्जाम सिटी जारी होने में सिर्फ एक घंटा बाकी
UPP UP Police Exam City Live : यूपी पुलिस एग्जाम सिटी जारी होने में सिर्फ एक घंटा बाकी रह गया है। स्टूडेंट्स अपना पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि निकाल लें।
16 Aug 2024, 03:06:01 PM IST
UP Police Constable Exam City Live : यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी
UP Police Constable Exam City Live : यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा - दिनांक 23,24,25 एवं 30,31 अगस्त 24 को आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस-2023 की लिखित परीक्षा के संबंध में भर्ती बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों की सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर 8867786192 एवं 9773790762 जारी किये जा रहे हैं। यह नंबर 16 अगस्त 2024, प्रातः से क्रियाशील हैं। अभ्यर्थी परीक्षा संबंधी समस्याओं के लिए उक्त हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। अद्यतन सूचनाओं के लिए बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in का नियमित अवलोकन करते रहें।
16 Aug 2024, 02:56:05 PM IST
UPP UP Police Exam City Live : जारी हो चुका है यूपी पुलिस सहायक परिचालक व कर्मशाला कर्मचारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
UPP UP Police Exam City Live : यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा से पहले सहायक परिचालक व कर्मशाला कर्मचारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। कर्मशाला कर्मचारी के खाली 120 पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 29 जनवरी 2024 से 30 जनवरी 2024 तक तीन शिफ्टों में आयोजित की गई थी। कई शिफ्टों में परीक्षा होने के चलते मार्क्स नॉर्मलाइज्ड किए गए हैं और इसी आधार पर रिजल्ट जारी हुआ है। कर्मशाला कर्मचारी भर्ती परीक्षा के डीवी पीएसटी राउंड के लिए 320 अभ्यर्थियों ने क्वालिफाई किया है। इसी तरह सहायक परिचालक के 1374 पदों के लिए 4216 अभ्यर्थियों को पास किया गया है। अब इन्हें डीवी व पीएसटी के लिए बुलाया जाएगा। जो डीवी व पीएसटी में पास होगा, उसे पीईटी यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। यह भर्ती लिखित परीक्षा 1 फरवरी 2024 से 8 फरवरी 2024 तक 16 शिफ्टों में हुई थी। कई शिफ्टों में परीक्षा होने के चलते मार्क्स नॉर्मलाइज्ड किए गए हैं और इसी आधार पर रिजल्ट जारी हुआ है।
16 Aug 2024, 12:45:14 PM IST
UPP UP Police Exam City Live : यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम सिटी स्लिप यूं करें डाउनलोड
UPP UP Police Exam City Live : यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम सिटी स्लिप यूं करें डाउनलोड
चरण -1 - यूपी पुलिस वेबसाइट uppbpb.gov.in या ccp123.onlinereg.co.in पर जाएं।
चरण - 2- डिस्ट्रिक्ट इंटीमेशन के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3- एडमिट कार्ड विंडो खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें। एडमिट कार्ड सामने आ जाएगा। ( हो सकता है कि विंडो न खुले और '' दि सर्विस इज अनअवेलेबल '' का एरर आए। ऐसी स्थिति में आप पेज रिफ्रेश करें। फिर ट्राय करें। फिर भी न हो तो थोड़ी देर बाद ट्राय करें।
चरण 4- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आने पर इसे डाउनलोड करें। प्रिंट आउट निकाल लें।
16 Aug 2024, 11:13:28 AM IST
UPP UP Police Exam City Live : क्या यूपी पुलिस कांस्टेबल 60 हजार भर्ती में लागू होगा अग्निवीर आरक्षण
UPP UP Police Exam City Live : यूपी पुलिस कांस्टेबल 60 हजार भर्ती में अग्निवीरों को आरक्षण देने का नियम लागू नहीं हो सकेगा। दरअसल अग्निवीरों का पहला बैच ट्रेनिंग के बाद अगस्त 2023 में सेना में जॉइनिंग पर आया है। इस लिहाज से इनके चार साल 2027 में जाकर पूरे होंगे। इन अग्निवीरों में 4 साल के बाद 75 फीसदी सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा। शेष 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी जवान नियुक्त किया जाएगा। ये 75 फीसदी अग्निवीर सैनिक वर्ष 2027 में जो भर्तियां निकलेंगी, उसका लाभ उठा सकेंगे।
16 Aug 2024, 10:16:39 AM IST
UPP UP Police Exam City Live : आज शाम 5 बजे जारी होगी यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम सिटी
UPP UP Police Exam City Live : यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की एग्जाम सिटी डिटेल्स की इंटीमेशन स्लिप आज शाम 5 बजे जारी होगी। अभ्यर्थी uppbpb.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। इससे उम्मीदवारों को पता चल जाएगा कि उनका एग्जाम किस डेट को किस जिले में है।
16 Aug 2024, 09:24:37 AM IST
UPP UP Police Exam City Live : कैसे चेक कर सकेंगे एग्जाम सिटी
UPP UP Police Exam City Live : कैसे चेक कर सकेंगे यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम सिटी
- सबसे पहले अभ्यर्थी uppbpb.gov.in पर जाएं।
- कांस्टेबल एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप लिंक पर क्लिक करें
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डाले।
- सब्मिट करने पर आपके परीक्षा शहर की जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी। इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट ले लें।
16 Aug 2024, 09:22:57 AM IST
UPP UP Police Exam City Live : यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में घड़ी व जूलरी बैन
UPP UP Police Exam City Live : यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा केंद्रों पर कोई अध्ययन सामग्री (कोई छपा या लिखित), कागज के टुकड़े, किसी भी तरह की घड़ी, मोबाइल स्मार्च वॉच, जूलरी, पर्स या बुटआ, ज्यामितीय पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, किसी भी तरह का कैलकुलेटर, क्रेडिट कार्ड, स्केल, कॉपी, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर, डिजिटल पेन, चाभी, कैमरा, ब्लूटूथ, इयरफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, काला चश्मा, हैंडबैग, टोपी, खाने का सामान, सिगरेट, लाइटर, माचिस, गुटखा लाना पूरी तरह से बैन है।
16 Aug 2024, 09:22:14 AM IST
UPP UP Police Exam City Live : 2 घंटे पहले आएं, आधा घंटा पहले बंद होंगे गेट
UPP UP Police Exam City Live : यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम शुरू होने से 2 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। अपने साथ एडमिट कार्ड, आधार कार्ड या पहचान पत्र (ई आधार, डीएल, पासपोर्ट), काला या नीला बॉल पेन जरूर लाएं। एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद एंट्री नहीं दी जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन पत्र में आधार नंबर का जिक्र नहीं किया है उन्हें हर हाल में 2 घंटे पहले एग्जाम सेंटर में रिपोर्ट करना होगा। ताकि तय समय में उनकी वेरिफिकेशन की जा सके।
16 Aug 2024, 09:21:49 AM IST
UPP UP Police Exam City Live : यूपी पुलिस एडमिट कार्ड की दो कॉपी करनी होगी डाउनलोड
UPP UP Police Exam City Live : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए सेंटर तक जाने के लिए इस बार रोडवेज बस सेवा फ्री होगी। बस से यात्रा करने वाले अभ्यर्थियों को अपने प्रवेशपत्र की दो अतिरिक्त प्रतियां डाउनलोड करनी होंगी और उसकी एक प्रति परीक्षा केन्द्र के जिले तक की यात्रा एवं दूसरी प्रति परीक्षा के बाद अपने जिले तक की यात्रा के लिए बस परिचालक को देनी होगी। इसलिए एडमिट कार्ड को दो अतिरिक्त प्रतियां अलग से निकालनी होगी।