UP Madarsa Board Topper List : UP Madarsa Board Result Out Munshi Maulvi and Alim toppers students rank UP Madarsa Board Topper List : देखें यूपी मदरसा बोर्ड टॉपरों की लिस्ट, मुंशी मौलवी व आलिम के टॉप 10 छात्र, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Madarsa Board Topper List : UP Madarsa Board Result Out Munshi Maulvi and Alim toppers students rank

UP Madarsa Board Topper List : देखें यूपी मदरसा बोर्ड टॉपरों की लिस्ट, मुंशी मौलवी व आलिम के टॉप 10 छात्र

UP Madarsa Board Topper List : मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी) में 87.66 फीसदी और आलिम (सीनियर सेकेंडरी) में 94.62 फीसदी पास हुए। लखनऊ का एक भी छात्र टाप टेन में जगह नहीं बना सका।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 03:49 PM
share Share
Follow Us on
UP Madarsa Board Topper List : देखें यूपी मदरसा बोर्ड टॉपरों की लिस्ट, मुंशी मौलवी व आलिम के टॉप 10 छात्र

यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को घोषित हो गए। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर व राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने परिणामों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी) में 87.66 फीसदी अभ्यर्थी सफल हुए जबकि आलिम (सीनियर सेकेंडरी) में 94.62 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। मुंशी/मौलवी में अमेठी के मोहम्मद आकिब और आलिम में मुरादाबाद के फुरकान अली टॉपर हैं।

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि इस साल मदरसा बोर्ड की परीक्षा में 88,082 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 68,423 परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में शामिल होने वाले वालों में 33,869 छात्र और 34,554 छात्राएं थीं। उन्होंने बताया कि घोषित परीक्षा परिणाम के अनुसार सेकेंडरी में 42,439 और सीनियर सेकेंडरी में 17,544 परिक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। सेकेंडरी में 87.66 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जबकि सीनियर सेकेंडरी में 94.62फीसदी पास हुए। सेकेंडरी में अमेठी के मोहम्मद आकिब ने 89.33 फीसदी अंक हासिल करके प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। कुशीनगर के फरहान राजा 88.33 फीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। साजिया शमीम, शहनाज जहां, शमशियारा खातून 88.17 फीसदी अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर सेकेंडरी में मुरादाबाद के फुरकान अली 95 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश में अव्वल रहे। सदरूननिसा 94.8 फीसदी अंक के साथ दूसरे जबकि नमन खान 93.8 फीसदी अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे।

इस दौरान विभाग की प्रमुख सचिव संयुक्ता समद्दर, निदेशक अंकित अग्रवाल, मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार आरपी सिंह और संयुक्त निदेशक एसएन पांडेय समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अल्पसंख्यक समाज के लिए शिक्षा बुनियादी जरूरत - राजभर

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हमारी सरकार की मूल नीति है कि अल्पसंख्यक समाज के एक हाथ में कुरआन और दूसरे में कंप्यूटर हो। अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए शिक्षा बुनियादी जरूरत है। सभी सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में अल्पसंख्यकों के हित में विभाग निरंतर काम कर रहा है।

मुंशी/मौलवी (सेकेण्डरी): 10 टॉपर परीक्षार्थियों की सूची

छात्र का नाम मदरसे का नाम प्राप्त प्रतिशत जिला

मोहम्मद अकीब मदरसा ग़ाज़ी मसूदुल उलूम, अमेठी 89.83 अमेठी

फरहान रजा मदरसा मोहम्मदिया फैज़ुर रसूल, कुशीनगर 88.33 कुशीनगर

शाजिया शमी मदरसा इस्लामिया मकतब, हालतपुर, कुशीनगर 88.17 कुशीनगर

शहनाज जहां मदरसा जामिया तुलहुदा 88.17 रामपुर

सम्सयारा खातून मदरसा अशरफिया अहले सुन्नत अनवारुल उलूम 88.17 कुशीनगर

शबाना अंसारी मदरसा इस्लामिया मकतब अहलादपुर 87.83 कुशी नगर

नाजिब आलम मदरसा मौली खातून गर्ल्स हायर सेकेण्डरी 87.83 कुशीनगर

गोलू सिद्दीकी मदरसा मोहम्मदिया फैजे रसूल 87.67 कुशीनगर

अहमद रजा मदरसा दारुल उलूम गौसिया तेजिया 87.33 अमेठी

मंतशा खातून दारुल उलूम नूरूल हक 87.33 अयोध्या

आलिम (सीनियर सेकेण्डरी)- 10 टॉपर परीक्षार्थियों की सूची

छात्र का नाम मदरसे का नाम प्राप्त प्रतिशत जिला

फुरकान अली मदरसा इस्लामिया तालिमुल कुरान 95 मुरादाबाद

सदरुन निशा मदरसा कनीज सुगरा गर्ल्स हाईस्कूल 94.80 कुशीनगर

नौमान खान अल सगीर फातिमा अरैबिक कॉलेज 93.80 झांसी

शाहनवाज खान मदरसा इस्लामिया मकतब अहलादपुर 93.60 कुशीनगर

सुलेमान खान दारुल उलूम सईदुल मदारिस 92.80 अमरोहा

मेहनाज खातून मदरसा मौलाना अब्दुर्रकीब हाईस्कूल 92.60 कुशीनगर

शीरीन बानो मदरसा हयातुल इस्लाम 91.40 प्रतापगढ़

उम्मे हबीबा मदरसा रजा-ए-रसूल 91.20 मिर्जापुर

मो हम्माद अजमल मदरसा इस्लामिया इमादिया 91.20 प्रयागराज

मो. रिहान रजा कास्मोपॉलिटन कॉलेज 91 झांसी