UP Govt to recruit 1207 teachers and principals in 71 degree colleges Vacancy 2025: यूपी में 71 राजकीय डिग्री कॉलेजों में प्राचार्य व शिक्षकों के 1207 पदों पर होगी भर्ती, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Govt to recruit 1207 teachers and principals in 71 degree colleges

Vacancy 2025: यूपी में 71 राजकीय डिग्री कॉलेजों में प्राचार्य व शिक्षकों के 1207 पदों पर होगी भर्ती

Latest UP Sarkari Bharti 2025: उत्तर प्रदेश में 71 नवनिर्मित राजकीय डिग्री कॉलेजों में प्राचार्यों के 71 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 1136 पदों का सृजन किया गया है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on
Vacancy 2025: यूपी में 71 राजकीय डिग्री कॉलेजों में प्राचार्य व शिक्षकों के 1207 पदों पर होगी भर्ती

Latest UP Sarkari Jobs 2025: उत्तर प्रदेश में 71 नवनिर्मित राजकीय डिग्री कॉलेजों में प्राचार्य, असिस्टेंट प्रोफेसर, लाब्रेरी लेक्चरर और तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों के पद सृजित कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा और राज्य सेक्टर के इन डिग्री कॉलेजों में प्राचार्यों के 71 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 1136 पदों का सृजन किया गया है। ऐसे में इन डिग्री कॉलेजों में शैक्षिक संवर्ग के 1207 पद सृजित किए गए हैं। वहीं लाइब्रेरी लेक्चरर के 71 पद और इसके अलावा तृतीय श्रेणी के 142 पदों का सृजन किया गया है। वहीं 720 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी रखा जाएगा।

प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल की ओर से इन 71 नए राजकीय डिग्री कॉलेजों में पदों के सृजन का आदेश जारी कर दिया गया है। फिलहाल, इन राजकीय डिग्री कॉलेजों में प्राचार्य, शिक्षकों व लाइब्रेरी लेक्चरर के पदों पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के माध्यम से सीधी भर्ती की जाएगी। वहीं तृतीय श्रेणी के 142 पदों पर राज्य सरकार पदोन्नति के माध्यम से भरेगी।

ये भी पढ़ें:ग्रेजुएट्स के लिए असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता
ये भी पढ़ें:बिहार में खनिज विकास अधिकारी पदों पर निकली सरकारी नौकरी, 23 मई से करें अप्लाई

प्रत्येक डिग्री कॉलेज में दो-दो तृतीय श्रेणी कर्मचारी भी रखे जाएंगी। प्रधान सहायक के पद पर ऐसे वरिष्ठ सहायक जिनकी सेवा एक जुलाई को पांच वर्ष की पूरी होगी। उन्हें और वरिष्ठ सहायक के पद पर कनिष्ठ सहायक के पद पर पांच वर्ष की सेवा पूरी करने वालों को पदोन्नति दी जाएगी। वहीं प्रत्येक डिग्री कॉलेज में 10-10 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती किया जाएगा। ऐसे में 710 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी भर्ती किए जाएंगे। जिसमें प्रयोगशाला परिचर, कार्यालय परिचर, अर्दली, पुस्तकालय परिचर, सफाईकर्मी व चौकीदार इत्यादि शामिल हैं। फिलहाल, अब इन 71 नवनिर्मित राजकीय डिग्री कॉलेजों में जल्द ही बीए, बीएससी व बीकॉम कोर्सेस की पढ़ाई शुरू की जाएगी।

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।