Hindi Newsकरियर न्यूज़Union Bank of India recruitment 2024: Apply for 500 Apprentice posts graduate can apply

यूनियन बैंक में अप्रेंटिस के 500 पदों पर निकली भर्ती, हर माह मिलेंगे 15 हजार रुपये

  • Union Bank of India Vacancy : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिस के 500 पदों पर भर्ती निकाली है। आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर 28 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 17 सितंबर है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 04:31 AM
हमें फॉलो करें

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिस के 500 पदों पर भर्ती निकाली है। आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर 28 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 17 सितंबर है। अप्रेंटिस की यह भर्ती आंध्र प्रदेश, गुजरात, यूपी, बिहार समेत 25 राज्यों के लिए निकाली गई है। सबसे अधिक वैकेंसी आंध्र प्रदेश (50), गुजरात (56), कर्नाटक (40), केरल (22), यूपी (61) में है। यह अप्रेंटिसशिप एक साल के लिए होगी। आवेदन के लिए

सबसे पहले नेशनल अप्रेंटिसशिप पोर्टल www.apprenticeshipindia.gov.in और नैट्स पोर्टल nats.education.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

योग्यता - किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री। जिस राज्य में आवेदन किया जा रहा है, वहां की स्थानीय भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

आयु सीमा - आवेदकों की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्र सीमा में एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 साल और ओबीसी को तीन साल की छूट मिलेगी। दिव्यांग उम्मीदवारें को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी।

वेतन- एक वर्ष की अवधि के लिए 15000 रुपये प्रति माह का स्टापेंड मिलेगा। कोई अन्य भत्ता नहीं मिलेगा।

चयन प्रक्रिया - ऑनलाइन परीक्षा । इसमें 100 अंक के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। ये प्रश्न जनरल/फाइनेंशियल अवेयनेस, जनरल इंग्लिश, क्वॉन्टिटेटिव एवं रीजनिंग एप्टीट्यूड व कंप्यूटर नॉलेज से संबंधित होंगे। प्रत्येक सेक्शन में 25 अंक के 50 प्रश्न होंगे।

आवेदन शुल्क

जनरल और ओबीसी- 800 रुपये

महिला उम्मीदवार- 600 रुपये

एससी/एसटी-600 रुपये

दिव्यांग उम्मीदवार-400 रुपये

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें