Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC Online Course Guidelines : Registration on UGC DEBureau portal is must for distance online admission

UGC : ऑनलाइन कोर्स में दाखिले लेने से पहले यूजीसी डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी

  • UGC Online Course Guidelines : ऑनलाइन कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्रों को अब सबसे पहले यूजीसी-डीइबी (डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो) पोर्टल पर पंजीयन करना होगा। इसके बाद छात्र की डीईबी-आईडी तैयार हो जाएगी।

UGC : ऑनलाइन कोर्स में दाखिले लेने से पहले यूजीसी डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी
Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 02:31 AM
हमें फॉलो करें

ऑनलाइन कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्रों को अब सबसे पहले यूजीसी-डीइबी (डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो) पोर्टल पर पंजीयन करना होगा। इसके बाद छात्र की डीईबी-आईडी तैयार हो जाएगी। एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी-आईडी) से यूनीक डीईबी आईडी बनायी जा सकेगी। यूजीसी ने नोटिस में कहा है कि कुछ उच्च शिक्षा संस्थान गैर मान्यता प्राप्त ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन कोर्सेज में छात्रों को दाखिला दे रहे हैं। इस तरह की ऑनलाइन डिग्री से छात्रों का फायदा नहीं मिलता है।

यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. एम जगदीश कुमार ने कहा है कि कुछ संस्थान गैर मान्यता प्राप्त ऑनलाइन कोर्सेज में छात्रों को दाखिला दे रहे थे, जो छात्रों के भविष्य के लिए एक बड़ा जोखिम है। जिस तरह से रेगुलर कोर्सेज में एक स्टैंडर्ड प्रक्रिया अपनाया जाती है, उसी तरह से अब ऑनलाइन कोर्सेज के नामांकन प्रोसेस के लिए भी एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है।

उन्होंने कहा कि जो छात्र ऑनलाइन कोर्सेज में नामांकन लेना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। शैक्षणिक सत्र 2024-25 से ही यह प्रक्रिया लागू होगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें