UGC NET June 2024 Answer Key: यूजीसी नेट जून 2024 आंसर की ugcnet.nta.nic.in पर जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
- UGC NET June 2024 Answer Key: एनटीए ने UGC NET जून परीक्षा 2024 की प्रोविजनल आंसर की को जारी कर दिया है। आंसर की के साथ ऑब्जेक्शन विंडों को भी 11 से 13 सितंबर तक ओपन किया गया है। उम्मीदवार आंसर की चेक ugcnet.nta.ac.in पर जाकर कर सकते हैं।
UGC NET June 2024 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी NET जून 2024 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की को जारी कर दिया है। इस परीक्षा का आयोजन 27 अगस्त 2024 से 5 सितंबर, 2024 को कराया गया था। एजेंसी ने प्रोविजनल आंसर की के साथ प्रश्न पत्र और रिस्पॉन्स शीट को भी रिलीज किया है। इसके अलावा स्टूडेंट्स के लिए ऑब्जेक्शन विंडों को भी ओपन किया गया है। आंसर की चेक करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा।
उम्मीदवार यूजीसी NET जून 2024 परीक्षा की आंसर की कैसे चेक कर सकते हैं-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा।
2. अब आपको होम पेज पर दिए गए लिंक UGC NET जून परीक्षा आंसर की 2024 पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको लॉग इन करना होगा।
4. इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा।
5. अब आप के सामने एक नई विंडों ओपन हो जाएगी और आपकी स्क्रीन पर आंसर की आ जाएगी।
6. अब आप ध्यान से आंसर की पीडीएफ को चेक करें।
7. अब आप UGC NET जून 2024 परीक्षा की आंसर की पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।
UGC NET जून 2024 परीक्षा की आंसर डायरेक्ट लिंक
उम्मीदवारों को बता दें कि UGC NET जून 2024 परीक्षा की ऑब्जेक्शन विंडों 11 सितंबर से 13 सितंबर 2024 तक ओपन रहेगी। उम्मीदवारों को हर एक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 200 रुपये की नॉन- रिफंडेबल फीस देनी होगी। फीस भरने की आखिरी तारीख 13 सितंबर, 2024 रात 11:50 बजे तक है। अगर उम्मीदवारों को लगता है कि आंसर की में दिए गए प्रश्न का उत्तर गलत है तो वे अपनी आपत्ति ऑब्जेक्शन विंडों पर जाकर दर्ज कर सकते हैं। उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आपत्ति को विषय एक्सपर्ट के एक पैनल द्वारा चेक कराया जाएगा। विषय एक्सपर्ट की राय के अनुसार ही फाइनल आंसर की को तैयार किया जाएगा और उसी के आधार पर रिजल्ट को तैयार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।