Hindi Newsकरियर न्यूज़TOP 5 medical college of delhi as per nirf ranking 2024 best medical college list

Top Medical College: ये हैं दिल्ली के टॉप 5 मेडिकल कॉलेज; NIRF रैंकिंग 2024 के अनुसार

  • TOP 5 medical college of delhi: दिल्ली क टॉप 5 मेडिकल कॉलेज। NIRF रैंकिंग 2024 के अनुसार एम्स देश का टॉप मेडिकल कॉलेज है। मेडिकल कॉलेज में एडमिशन से पहले देखें दिल्ली के टॉप मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 03:59 PM
share Share

Top Medical College: देश में नीट यूजी की काउंसलिंग चल रही है। अगर आप भी दिल्ली में मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको बताते हैं कि NIRF रैंकिंग 2024 के अनुसार दिल्ली के टॉप 5 मेडिकल कॉलेज कौन-से हैं। NIRF रैंकिंग को इन पैरामीटर आधार पर रैंकिंग दी जाती है-

1. टीचिंग, लर्निंग और संसाधन (मार्क्स 100, वेटेज 0.30)

2. रिसर्च और प्रोफेशनल प्रैक्टिस (मार्क्स 100, वेटेज 0.30)

3. आउटरीच और समावेशिता ( मार्क्स 100, वेटेज 0.10)

4. ग्रेजुएशन आउटकम (मार्क्स 100, वेटेज 0.20)

5. धारणा (मार्क्स 100, वेटेज 0.10)

दिल्ली के टॉप 5 मेडिकल कॉलेज-

1. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, दिल्ली-

एम्स दिल्ली देश का टॉप मेडिकल कॉलेज है। डॉक्टर बनने की चाह रखने वाला हर स्टूडेंट एम्स, दिल्ली से पढ़ाई करना चाहता है। एम्स, दिल्ली को NIRF रैंकिंग 2024 में पहला रैंक मिला है और 94.46 स्कोर दिया गया है।

2. वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एंड सफदरजंग हॉस्पिटल, दिल्ली-

इस कॉलेज का उद्घाटन 2001 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया था। यह कॉलेज गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से एफिलिएटिड है। इस कॉलेज को NIRF रैंकिंग 2024 में 17वीं रैंक मिली है और 62.36 स्कोर दिया गया है।

3. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, दिल्ली-

इस कॉलेज की शुरुआत 1958 में हुई थी। यह कॉलेज 122 एकड़ के कैंपस में फैला हुआ है। MAMC को NIRF रैंकिंग 2024 में 24वीं रैंक प्रदान की गई है और इसे 59.63 स्कोर दिया गया है। इस कॉलेज में 2800 बैड उपलब्ध हैं।

4. लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज-

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज की स्थापना 1914 में हुई थी। उस समय के वायसराय की पत्नी लेडी हार्डिंग ने महिलाओं के लिए मेडिकल शिक्षा प्राप्त करने के लिए इस कॉलेज की पहल की थी। इस कॉलेज ने NIRF रैंकिंग 2024 में 29वीं रैंक हासिल की है। इसके साथ ही इसे NIRF रैंकिंग में 57.80 स्कोर दिया गया है।

5. यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस-

यह कॉलेज दिल्ली में दिलशाद गार्डन में स्थित है। इस कॉलेज की स्थापना 1971 में हुई थी। गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल इस कॉलेज का एसोसिएटेड टीचिंग हॉस्पिटल है। इस कॉलेज को NIRF रैंकिंग में 32वीं रैंक और 57.65 स्कोर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें