Hindi Newsकरियर न्यूज़Student Viral and funny application is going viral on social media

Viral News : 7वीं के स्टूडेंट ने प्रिंसिपल को लिखा अनोखा एप्लीकेशन, छात्र ने कहा -'मैं नहीं आऊंगा,नहीं आऊंगा'...

  • सोशल मीडिया पर इन दिनों सातवीं क्लास के छात्र का एप्लीकेशन लीव काफी वायरल हो रहा है। स्टूडेंट ने बड़े अनोखे ढंग से प्रिंसिपल को छुट्टी के लिए लेटर लिखा है, जिसे पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।

Viral News : 7वीं के स्टूडेंट ने प्रिंसिपल को लिखा अनोखा एप्लीकेशन, छात्र ने कहा -'मैं नहीं आऊंगा,नहीं आऊंगा'...
Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 05:30 PM
share Share

Viral News of Student Leave Application  : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक सातवीं क्लास के स्टूडेंट का लीव एप्लीकेशन तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल एप्लीकेशन में छात्र ने अपने प्रिंसिपल को अनोखे ढंग से आवेदन लिखा है। बच्चे का यह एप्लीकेशन लेटर पढ़कर लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। साथ ही एप्लीकेशन को पढ़कर लोग अपनी हंसी भी नहीं रोक पा रहे हैं। यह लेटर हर किसी का ध्यान खींच रहा है। दरअसल, स्टूडेंट ने छु्ट्टी के लिए एप्लीकेशन लेटर में सबसे पहले स्कूल के प्रिंसिपल को संबोधित करते हुए मैडम के बाद सीधा लिख दिया- "मैं नहीं आऊंगा, नहीं आऊंगा,नहीं आऊंगा..."। यही नहीं लेटर में थैंक्यू लिखने के बाद छात्र फिर से स्कूल न आने की बाद दोहराते हुए लिखता है-"आऊंगा ही नहीं मैं" और अंत में एप्लीकेशन की डेट डालकर अपना सिग्नेचर करता है। बता दें कि यह लेटर 7वीं क्लास के राकेश नाम के स्टूडेंट ने लिखा है।

यूजर्स का फनी रिएक्शन :

सोशल मीडिया पर 7वीं के बच्चे का यह वायरल एप्लीकेशन लेटर देखकर हर कोई फनी रिएक्शन दे रहा है। इंस्टाग्राम पर करोड़ों यूजर इस वायरल एप्लीकेशन को देख चुके हैं। वहीं, 5 लाख से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है। इसके अलावा 6 लाख से अधिक यूजर ने इस वायरल पोस्ट को शेयर भी किया है। इस पोस्ट पर यूजर ने भी फनी कमेंट किए हैं। एक यूजर ने तो छात्र की तारीफ कर डाली और कहा -"कुछ भी हो, बच्चे की हैंडराइटिंग कमाल की है।" दूसरे ने लिखा, 'प्रिंसिपल अभी सदमे में है'। एक अन्य यूजर ने लिखा,स्कूल से टीसी आता ही होगा रुक जा' एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि,'जब मैं आऊंगा ही नहीं तो किस बात का टेंशन।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें