ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरXAT 2019: रजिस्ट्रेशन शुरू, पढ़ें पेपर पैटर्न और महत्वपूर्ण तिथियां

XAT 2019: रजिस्ट्रेशन शुरू, पढ़ें पेपर पैटर्न और महत्वपूर्ण तिथियां

जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2019 (XAT 2019) ने 20 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभ्यार्थी जेट की ऑफिशियल वेबसाइट xatonline.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2019 में...

XAT 2019: रजिस्ट्रेशन शुरू, पढ़ें पेपर पैटर्न और महत्वपूर्ण तिथियां
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Tue, 21 Aug 2018 12:29 PM
ऐप पर पढ़ें

जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2019 (XAT 2019) ने 20 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभ्यार्थी जेट की ऑफिशियल वेबसाइट xatonline.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2019 में आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर है। 

यह परीक्षा 6 जनवरी को पूरे देश के विभिन्न केंदों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन सुबह 10बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। आपको बता दें कि इस बार 2019 के जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट में थोड़ा बदलाव है। इस बार निंबध लेखन नहीं होगा। पेपर में कुल 4 सेक्शन होंगे। जिनमें वर्बल एंड लॉजिक्ल रीजनिंग, डिसिजन मैकिंग क्वांटिटेटिव एबिलिटी एंड डाटा इंटरप्रटेशन और जनरल नॉलेज। 

पहले भाग में कुल 72 सवाल होंगे जो तीन सेक्शन ए, बी और सी में पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए 170 मिनट मिलेंगे। दूसरे भाग में 25 सवाल जनरल नॉलेज से पूछे जाएंगे। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें