ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में आनंदम् अभिविन्यास विषय पर कार्यशाला का आयोजन

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में आनंदम् अभिविन्यास विषय पर कार्यशाला का आयोजन

जस्थान के उदयपुर में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के आनंद एवं आरोग्य केंद्र की ओर से आज'आनंदम् अभिविन्यास' पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ड़ा कुंजन...

 मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में आनंदम् अभिविन्यास विषय पर कार्यशाला का आयोजन
एजेंसी ,उदयपुरFri, 27 Nov 2020 10:04 PM
ऐप पर पढ़ें

जस्थान के उदयपुर में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के आनंद एवं आरोग्य केंद्र की ओर से आज'आनंदम् अभिविन्यास' पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ड़ा कुंजन आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रमुख शासन सचिव डॉ शुचि शर्मा थी। डॉ शर्मा ने आनंदम् का तात्पर्य जीवन को उत्सव रूप में जीना बताते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों में सृजनात्मकता एवं जीवन मूल्यों का बोध विकसित हो सकेगा। शिक्षा को जीवन से जोड़ना ही आनंदम् का प्रयोजन है। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने कहा कि इस अनिवार्य पाठ्यक्रम से छात्रों में तनाव व अवसाद दूर होने के साथ उनका नैतिक और चारित्रिक विकास होगा। विवि में पूरे मन और दिल से यह कोर्स लागू किया गया है। प्रो सिंह ने सात दिसंबर को आनंदम्  दिवस मनाए जाने की घोषणा की, जिसमें सुखाड़िया विवि के साथ गोविन्दगुरु जनजातीय विवि बाँसवाड़ा और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि  से सम्बन्धित  400 संस्थाऍ शिरकत करेंगी। यह कार्यक्रम ऑनलाइन होगा। 

Virtual Counsellor