ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरWildlife Institute of India Recruitment 2019: भारतीय वन्यजीव संस्थान में निकली भर्तियां

Wildlife Institute of India Recruitment 2019: भारतीय वन्यजीव संस्थान में निकली भर्तियां

भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून ने पांच पदों पर आवेदन मांगे हैं। इनमें सीनियर प्रोजेक्ट बायोलॉजिस्ट और जूनियर प्रोजेक्ट बायोलॉजिस्ट के पद शामिल हैं। पदों को 14 माह के अनुबंध के अनुसार भरा जाएगा। इन...

Wildlife Institute of India Recruitment 2019: भारतीय वन्यजीव संस्थान में निकली भर्तियां
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 12 Feb 2019 07:17 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून ने पांच पदों पर आवेदन मांगे हैं। इनमें सीनियर प्रोजेक्ट बायोलॉजिस्ट और जूनियर प्रोजेक्ट बायोलॉजिस्ट के पद शामिल हैं। पदों को 14 माह के अनुबंध के अनुसार भरा जाएगा। इन पदों को भरने के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 फरवरी 2019 को तय पते पर पहुंचकर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। 

प्रोजेक्ट : डब्ल्यूआईआई-यूएनडीपी सिक्योर हिमालय प्रोजेक्ट

सीनियर प्रोजेक्ट बायोलॉजिस्ट, पद : 01
योग्यता : वाइल्ड लाइफ साइंस/ बॉटनी/ फोरेस्ट्री/ एनवायर्नमेंटल साइंसेज/ मैनेजमेंट या संबंधित विषय में पीएचडी प्राप्त हो। या
- वाइल्ड लाइफ साइंस/ बॉटनी/ जूलॉजी/ फोरेस्ट्री/ एनवायर्नमेंटल साइंसेज/ मैनेजमेंट या संबंधित विषय में मास्टर डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम चार वर्ष का अनुभव हो। 

वेतनमान : 40,000 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष।

जूनियर प्रोजेक्ट बायोलॉजिस्ट, पद : 04
योग्यता : वाइल्ड लाइफ साइंस/ बॉटनी/ फोरेस्ट्री/ एनवायर्नमेंटल साइंसेज/ मैनेजमेंट या संबंधित विषय में एमएससी डिग्री हो। 
वेतनमान : 30,000 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केन्द्र सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। 

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। 

आवेदन प्रक्रिया :
- सबसे पहले वेबसाइट (www.wii.gov.in) पर लॉगइन करें। 
- होमपेज पर रिक्रूटमेंट्स सेक्शन के अंतर्गत शीर्षक Walk-in-interview on 22 Feb, 2019 for engaging Project Personnel (Sr. Project Biogist & Jr. Project Biologist) for the WII-UNDP SECURE HIMALAYA Project लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां डाउनलोड डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच करें।
- अब विज्ञापन लिंक के नीचे एप्लीकेशन फॉर्म लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक करके डाउनलोड करें।
- ऐसा करते ही आवेदन पत्र खुल जाएगा। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकालें और मांगी गई जानकारियां दर्ज करें। 
- अब तैयार आवेदन पत्र और मांगे गए प्रमाण पत्रों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपियों व मूल प्रतियों के साथ निर्धारित तिथि और तय पते पर पहुंचकर इंटरव्यू में शामिल हों। 

महत्वपूर्ण तिथियां 
वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 22 फरवरी 2019 (सुबह 9.30 बजे)

यहां होगा इंटरव्यू
भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून 

Virtual Counsellor