Which jobs are available through SSC CGL exam know SSC CGL exam pattern salary 17000 vacancies sarkari naukari SSC CGL एग्जाम से कौन कौन सी जॉब लगती है, एसएससी सीजीएल एग्जाम पैटर्न, सैलरी सब कुछ जानें, ग्रेजुएट के लिए 17000 से ज्यादा वैकेंसी, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Which jobs are available through SSC CGL exam know SSC CGL exam pattern salary 17000 vacancies sarkari naukari

SSC CGL एग्जाम से कौन कौन सी जॉब लगती है, एसएससी सीजीएल एग्जाम पैटर्न, सैलरी सब कुछ जानें, ग्रेजुएट के लिए 17000 से ज्यादा वैकेंसी

SSC CGL exam more than 17000 vacancies:स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कल सीजीएल यानी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल का नोटिफिकेशन जारी किया है। अभी ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है, जो इस एग्जाम की तैयारी कर

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 June 2024 10:47 AM
share Share
Follow Us on
SSC CGL एग्जाम से कौन कौन सी जॉब लगती है, एसएससी सीजीएल एग्जाम पैटर्न, सैलरी सब कुछ जानें,  ग्रेजुएट के लिए 17000 से ज्यादा वैकेंसी

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कल सीजीएल यानी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल का नोटिफिकेशन जारी किया है। अभी ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है, जो इस एग्जाम की तैयारी कर केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में कई पदों पर नौकरी पा सकते हैं। विभिन्न प्रकार के 17727 पदों के लिए आवेदन 24 जुलाई की रात 11 बजे तक किए जा सकेंगे। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई (रात 11 बजे तक) है। सबसे पहले आपको जानना होगा कि एसएससी सीजीएल एग्जाम के जरिए आपको किन पदों पर नौकरी मिल सकती है। एसएससी सीजीएल एग्जाम के जरिए असिस्टेंट ऑडिटर ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट, इनकम टेक्स इंस्पेक्टर, एक्साइज इंस्पेक्टर, ऑडिटर, यूडीसी के पदों पर नौकरी मिलेगी। इस एग्जाम की तैयारी करके आप आसानी से एग्जाम पास कर सकते हैं। 

SSC CGL सिलेबस

सएससी सीजीएल परीक्षा पैटर्न के अनुसार, सीजीएल टियर 1 परीक्षा एक ऑनलाइन, बहुविकल्पीय आधारित परीक्षा है।
 परीक्षा में 4 खंड होते हैं जिनमें कुल 100 प्रश्न होते हैं। टियर I परीक्षा के लिए निर्धारित कुल अंक 200 हैं। 
टियर I परीक्षा की अवधि 60 मिनट (दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 80 मिनट) है।

 - टियर I में चार खंड शामिल हैं:

सामान्य बुद्धि एवं तर्क
सामान्य जागरूकता
मात्रात्मक रूझान &
एसएससी सीजीएल अंग्रेजी पाठ्यक्रम अंग्रेजी समझ कौशल को शामिल करता है।

केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्यालयों एवं विभागों में सहायक अनुभाग अधिकारी, इनकम टैक्स ऑफिसर, शोध सहायक समेत
ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए 10 से 11 अगस्त की रात 11 बजे तक वेबसाइट खोली जाएगी। पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा सितंबर-अक्तूबर में, जबकि दूसरे चरण की परीक्षा दिसंबर में प्रस्तावित है।

एसएससी मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश में आगरा, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज व वाराणसी और बिहार में भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पटना व पूर्णिया में परीक्षा कराई जाएगी।

सीजीएल 2023 के तहत 7.5 हजार से अधिक पदों के लिए लगभग 24,74,030 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। एसएससी की ओर से मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) एग्जाम 2024 के लिए आवेदन 27 जून से लिए जाएंगे।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , Wbbse Result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर |