इंग्लिश में ग्रेजुएशन के बाद क्या स्कोप, विदेश से ग्रेजुएशन के लिए सैट SAT परीक्षा की पूरी जानकारी
SAT एक प्रवेश जांच परीक्षा है, जिसका पूरा नाम स्कॉलैस्टिक ऐप्टीट्यूड टेस्ट है। इस जांच परीक्षा को वे छात्र देते हैं, जो विश्व भर के 80 देशों के 4,000 से अधिक विश्वविद्यालयों से ग्रेजुएशन कोर्स करना चा
मैं अभी बारहवीं का छात्र हूं और विदेश से स्नातक करना चाहता हूं। सैट (SAT) परीक्षा की पूरी जानकारी दें। इसमें बैठने की अधिकतर उम्र सीमा क्या है? हिमेश प्रसाद
सैट एक प्रवेश जांच परीक्षा है, जिसका पूरा नाम स्कॉलैस्टिक ऐप्टीट्यूड टेस्ट है। इस जांच परीक्षा को वे छात्र देते हैं, जो विश्व भर के 80 देशों के 4,000 से अधिक विश्वविद्यालयों से ग्रेजुएशन कोर्स करना चाहते हैं। इन देशों में अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया एवं सिंगापुर इत्यादि शामिल हैं। परंतु छात्रों को दाखिले के लिए अंग्रेजी योग्यता का भी एक स्कोर हासिल करना होगा, जिनमें टॉफेल या आएल्स या सेल्ट शामिल है। सैट परीक्षा में बैठने के लिए व्यावहारिक तौर पर न्यूनतम 13 वर्ष की आयु है, परंतु इसकी अधिकतम उम्र सीमा कुछ भी नहीं है। परंतु मैं आपको एक विशेष सुझाव देना चाहूंगा। आप विदेश से ग्रेजुएशन की योजना तभी बनाएं, जब आपकी योजना उसी देश में आगे सेटल हो जाने की हो। यदि आप विदेश से ग्रेजुएशन करके वापस भारत आते हैं, तो आप अपना व्यवसाय तो स्थापित कर सकते हैं, परन्तु उस आधार पर आगे पीजी में आपको यहां दाखिला नहीं मिल सकेगा।
मैं दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में ग्रेजुएशन कर रही हूं। आगे कुछ करियर विकल्पों की जानकारी देने का कष्ट करें।-सायरा
अंग्रेजी भाषा का क्षेत्र विशाल है और अंग्रेजी के किसी भी अच्छे जानकार के पास रोजगार अवसरों की भारत के साथ-साथ विदेशों में भी कोई कमी नहीं होती। वैसे मैं पांच ऐसे क्षेत्रों का विकल्प आपको दे सकता हूं, जिनमें आप इंग्लिश से ग्रेजुएशन के बाद अपेक्षाकृत बेहतर कर सकते हैं
प्रोफेशनल राइटिंग और पत्रकारिता किसी भी विज्ञापन, वेबसाइट, प्रोफेशनल फील्ड में अपनी बात प्रभावी ढंग से कहने के लिए कंपनियां प्रोफेशनल राइटर की सेवाएं लेती हैं। अपनी रुचि के क्षेत्र में कंटेंट राइटर, कॉपीराइटर या स्क्रिप्ट राइटर का काम ढूंढ़ सकती हैं।
लॉ लिट्रेचर की छात्रा होने के कारण आपके पास भाषा का ज्ञान तो है ही, अत लॉ का क्षेत्र भी आपके लिए कारगर साबित हो सकता है।
टीचिंग यदि आप ग्रेजुएशन के बाद इंग्लिश में ही पोस्ट-ग्रेजुएशन कर लें और अपना एक ऑफलाइन-ऑनलाइन इंग्लिश ट्यूशन सेंटर खोल लें, तो शायद आपको पीछे मुड़कर देखने की आवश्यकता न पड़े।
सोशल मीडिया सोशल मीडिया मैनेजर के तौर पर आपको सोशल मीडिया के तौर-तरीकों के अलावा अच्छी अंग्रेजी आना भी मदद करता है। यदि इस क्षेत्र में आपको रुचि है, इसे आजमा सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।