ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरक्या है परसेंटेज और पर्सेंटाइल, जानें इनके अंतर को, नीट, जेईई एडवांस्ड, जेईई मेन, CAT में इस्तेमाल होते है पर्सेंटाइल

क्या है परसेंटेज और पर्सेंटाइल, जानें इनके अंतर को, नीट, जेईई एडवांस्ड, जेईई मेन, CAT में इस्तेमाल होते है पर्सेंटाइल

देश में कई प्रवेश जांच परीक्षा का रिजल्ट परसेंटाइल पर आधारित होता है। छात्रों के एक बड़े वर्ग को यह कन्फ्यूजन है कि परसेंटेज और परसेंटाइल एक ही है, परन्तु वास्तव में उनमें बड़ी भिन्नता है। इसके अंतर क

क्या है परसेंटेज और पर्सेंटाइल, जानें इनके अंतर को, नीट, जेईई एडवांस्ड, जेईई मेन, CAT में इस्तेमाल होते है पर्सेंटाइल
Anuradha Pandeyकरियर काउंसलर आशीष आदर्श,नई दिल्लीThu, 08 Jun 2023 07:23 AM
ऐप पर पढ़ें

देश में कई प्रवेश जांच परीक्षा का रिजल्ट परसेंटाइल पर आधारित होता है। छात्रों के एक बड़े वर्ग को यह कन्फ्यूजन है कि परसेंटेज और परसेंटाइल एक ही है, परन्तु वास्तव में उनमें बड़ी भिन्नता है। इसके अंतर को एक उदाहरण से समझते हैं। मान लिया जाए कि किसी स्टूडेंट को परीक्षा में 80 अंक आए, तो इसका मतलब है कि उसे 100 में 80 अंक आए हैं। वहीं, यदि यह कहा जाए कि किसी स्टूडेंट का परसेंटाइल 80 है, तो इसका मतलब यह होगा कि उस परीक्षा में बैठने वाले 80 छात्रों के अंक उससे कम हैं। इसी प्रकार, यदि आईआईएम कैट में किसी स्टूडेंट का परसेंटाइल 98 है, तो इसका मतलब है कि उस परीक्षा में 98 छात्र उससे नीचे हैं और उसे इस बेहतर परसेंटाइल के आधार पर एक बढ़िया आईआईएम संस्थान में प्रवेश मिल जाता है। यहां यह जानना आवश्यक है कि कैट परीक्षा में कई सेक्शन होते हैं, मसलन डाटा इंटरप्रेटेशन, क्वांटिटेटिव एबिलिटी, वर्बल एबिलिटी इत्यादि। परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर इन सभी सेक्शन में अलग-अलग परसेंटाइल दिया जाता है। इसलिए यदि आप आईआईएम में दाखिले का सपना देख रहे हैं, तो बताए गए सभी सेक्शन के साथ-साथ करंट अफेयर्स से सम्बंधित विषयों पर ग्रुप डिस्कशन की खास तैयारी करें।

● मैं नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर से पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स करना चाहती हूं। इसमें प्रवेश की क्या योग्यता है? रागिनी आर्या

नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर यानी एनयूएस एशिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में एक है और यहां दाखिले के लिए मजबूत एकेडमिक रिकॉर्ड के साथ-साथ आपमें कई अन्य योग्यताएं भी होनी चाहिए। एनयूएस में पोस्ट ग्रेजुएशन को ‘ग्रेजुएट प्रोग्राम’ कहा जाता है। यहां दाखिले के लिए सबसे पहले आपका टॉफेल (टेस्ट ऑफ इंग्लिश एज फॉरेन लैंग्वेज) या आएल्स (इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम) का बढ़िया स्कोर होना चाहिए। यदि आप इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, टेक्नोलॉजी, मेडिसिन में ग्रेजुएट प्रोग्राम करना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा जीआरई (ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जामिनेशन) स्कोर होना चाहिए। यदि आप मैनेजमेंट के ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला चाहते हैं, तो जीआरई या जीमैट का अच्छा स्कोर होना चाहिए। दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाते हैं। इससे पहले कोर्स और रहने का कुल खर्च आदि की भी जानकारी ले लें। हालांकि ये यूनिवर्सिटी मेधावी छात्रों को कुछ स्कॉलरशिप भी उपलब्ध कराती है। विशेष जानकारी के लिए वेबसाइट nus.edu.sg को विजिट करें।