ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरWBBSE result 2018: West Bengal 12th result घोषित, ग्रंथन ने 99.2% अंक हासिल कर किया टॉप, wbresults.nic.in या wbbse.org पर चेक करें नतीजे

WBBSE result 2018: West Bengal 12th result घोषित, ग्रंथन ने 99.2% अंक हासिल कर किया टॉप, wbresults.nic.in या wbbse.org पर चेक करें नतीजे

वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने आज वेस्ट बंगाल 12वीं रिजल्ट 2018 (West Bengal 12th result 2018, WB HS Class 12 Exam) घोषित कर दिए। स्टूडेंट्स नतीजे आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in...

WBBSE result 2018: West Bengal 12th result घोषित, ग्रंथन ने 99.2% अंक हासिल कर किया टॉप, wbresults.nic.in या wbbse.org पर चेक करें नतीजे
लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 08 Jun 2018 11:14 AM
ऐप पर पढ़ें

वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने आज वेस्ट बंगाल 12वीं रिजल्ट 2018 (West Bengal 12th result 2018, WB HS Class 12 Exam) घोषित कर दिए। स्टूडेंट्स नतीजे आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in या फिर wbbse.org पर चेक कर सकते हैं। ग्रंथन सेन गुप्ता ने आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया है। ग्रंथन को 99.2 फीसदी अंक मिले हैं। दूसरे स्थान पर रितविक कुमार साहु नेस आए हैं। इन्हें 98.6 फीसदी अंक मिले हैं।

West Bengal Class 12th Result 2018 Direct Link Check Here

यहां चेक करें रिजल्ट ; CHECK RESULT HERE

इससे पहले बोर्ड ने 6 जून को वेस्ट बंगाल 10वीं रिजल्ट की घोषणा की थी। इस साल 10वीं रिजल्ट 12 मार्च से लेकर 21 मार्च के बीच कराए गए थे। हमारे सहयोगी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार, 11,02,921 स्टूडेंट्स ने इस साल परीक्षा दी थी।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में 12वीं की परीक्षा डब्ल्यूबीसीएचएसई आयोजित करता है।डब्ल्यूबीसीएचएसई 12वीं की परीक्षा 27 मार्च से 11 अप्रैल तक चली थीं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें