ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरWB Board Class 10, 12 Exam 2021: पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा जून में नहीं होगी - अधिकारी

WB Board Class 10, 12 Exam 2021: पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा जून में नहीं होगी - अधिकारी

WBBSE WB Board Class 10 Exam 2021: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) के अधिकारियों ने आज साफ किया कि पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा जून में आयोजित नहीं की जाएगी। परीक्षा के...

WB Board Class 10, 12 Exam 2021: पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा जून में नहीं होगी - अधिकारी
एजेंसी,कोलकाताSat, 15 May 2021 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

WBBSE WB Board Class 10 Exam 2021: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) के अधिकारियों ने आज साफ किया कि पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा जून में आयोजित नहीं की जाएगी। परीक्षा के संबंध में संशोधित कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा। परीक्षाओं के दौरान कोरोना वायरस नियमों (COVID-19 protocols) का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।

पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड-19 की दूसरी लहर के जोर पकड़ने के चलते जून में होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को शनिवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि सरकार ने राज्य में संक्रमण की रोकथाम के लिए रविवार से 30 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की है, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

मुख्य सचिव अलपन बंधोपाध्याय ने कहा कि राज्य की बोर्ड की परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा। उन्होंने यहां राज्य सचिवालय में पत्रकारों से कहा, ''जून में कोई माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी ।''

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं कराने के लिये प्रबंध करना मुश्किल है। 10वीं कक्षा की परीक्षाएं एक जून जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 जून से शुरू होनी थीं।

बंदोपाध्याय ने कहा कि शिक्षा विभाग दोनों परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम तैयार करने के लिए राज्य के बोर्डों के अधिकारियों के साथ बैठकें करेगा।

इससे पहले 27 अप्रैल को बोर्ड के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया था कि यहां माध्यमिक (10th) की परीक्षा 1 जून से 10 जून तक चलेगी। लेकिन अब 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं जून के बाद ही आयोजित कराई जाएंगी।

राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा था, "हमने माध्यमिक परीक्षा 2021 का शेड्यूल और डिटेल्स अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। परीक्षाएं कोरोना वायरस से बचने के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी।"

पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आमतौर पर फरवरी और मार्च के बीच आयोजित की जाती हैं, लेकिन 2021 की परीक्षाओं में कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के कारण एक बार फिरी परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।

Virtual Counsellor