ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरJobs: जानें 2019 में किस क्षेत्र में निकलेंगी कितनी नौकरियां

Jobs: जानें 2019 में किस क्षेत्र में निकलेंगी कितनी नौकरियां

2019 का साल देश में 'चुनावी साल' रहेगा, ऐसे में सरकार युवाओं को आकर्षित करने के लिए रोजगार की बड़ी योजनाएं लाने की तैयारी में जुट गई है। सरकार का ध्यान अंडर ग्रेजुएट युवाओं की ओर है। सरकार के...

Jobs: जानें 2019 में किस क्षेत्र में निकलेंगी कितनी नौकरियां
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 01 Jan 2019 12:36 PM
ऐप पर पढ़ें

2019 का साल देश में 'चुनावी साल' रहेगा, ऐसे में सरकार युवाओं को आकर्षित करने के लिए रोजगार की बड़ी योजनाएं लाने की तैयारी में जुट गई है। सरकार का ध्यान अंडर ग्रेजुएट युवाओं की ओर है। सरकार के तीन मंत्रालय मिलकर 10 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में काम करेंगे। अगर हम निजी क्षेत्र की बात करें, तो आईटी में ही 2.50 लाख नौकरियां युवाओं को मिलने की उम्मीद है। इनके बाद सेवा क्षेत्र, कृषि क्षेत्र, हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में नौकरियां बढ़ेंगी।.

- 1500 रुपए तक प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक युवा को दिए जा सकते हैं.
- 2019 में विशेषज्ञों की मदद से नई रोजगार नीति का क्रियान्वयन संभावित

आईटी क्षेत्र में भारत का दबदबा
वर्ष 2017 में देश के आईटी क्षेत्र ने एक लाख पेशेवर तैयार किए थे। इनकी सेवाएं कई देसी एवं विदेशी कंपनियां ले रही हैं। 2017-18 में केवल 56 हजार लोगों को इस क्षेत्र में नई नौकरी मिली, क्योंकि इंफोसिस और टीसीएस ने कम नियुक्तियां की थीं। हालांकि, ऐसा पहली बार हुआ था।

सावधान ! नए साल में नहीं चलेंगे एसबीआई के एटीएम और क्रेडिट कार्ड

प्रशिक्षण के बाद रोजगार अध्ययन
केंद्र सरकार 10 लाख छात्र-छात्राओं को ध्यान में रखकर नीति लाने वाली है, संभव है कि चुनाव से पहले यानी शुरुआती तीन माह में ही घोषणा हो जाए। इसमें युवाओं को विभिन्न कार्य क्षेत्रों के लिए प्रशिक्षण देना भी शामिल है। सरकार की तरफ से इसकी जिम्मेदारी तीन प्रमुख मंत्रालयों मानव संसाधन, श्रम और कौशल विकास को दी जा सकती है। 

शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नौकरियां
- 50,000 इंजीनियरिंग ग्रेजुएट
- 05 हजार से अधिक नौकरियां रक्षा क्षेत्र में तीनों सेनाओं की तरफ से होंगी
- आटीआई/एनसीवीटी - 10 हजार नौकरियां 
- 1000 पोस्ट ग्रेजुएट 
- 10 हजार ग्रेजुएट
- 50,000 - 8वीं से 12वीं पास

अपनों को भेजें नए साल 2019 की ये Best शुभकामना संदेश और शायरी

बैंकिंग क्षेत्र को मिलेगी मजबूत
- 95,000 नौकरियां पिछले दो वर्ष में दी गईं.
- 1,00,000 नौकरियां 2019 में विभिन्न पदों पर .
- 20% क्लर्क रह गए हैं सरकारी बैंकों में.
- 40% (सबसे अधिक) क्लर्क एसबीआई में.
- 2019 में ज्यादातर अधिकारी श्रेणी की भर्ती

ESIC, राजस्थान में 121 पदों पर भर्ती, 21 जनवरी तक करें आवेदन

इन क्षेत्रों में ज्यादा नौकरियां 
2,50,000 आईटी क्षेत्र
10,000 स्वास्थ्य क्षेत्र
6,000 भारतीय रेलवे (विभिन्न जोन)
8,000 पुलिस बल (विभिन्न राज्यों के) 
4,500 विभिन्न पीएसयू में

स्रोत : अप्रेन्टिस डॉट जीओवी डॉट इन, टीमलीज सर्विसेस, सोसाइटी फॉर ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट।.

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें