ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरईसीआईएल में 10 पदों पर वॉक-इन-इंटरव्यू

ईसीआईएल में 10 पदों पर वॉक-इन-इंटरव्यू

सरकारी क्षेत्र की इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) ने विभिन्न श्रेणी में 10 पदों को वॉक-इन-सेलेक्शन के जरिये भरेगी। वॉक-इन-सेलेक्शन 21 नवंबर को संस्थान के तय पते पर आयोजित होगा।...

ईसीआईएल में 10 पदों पर वॉक-इन-इंटरव्यू
हिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीSat, 17 Nov 2018 04:43 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकारी क्षेत्र की इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) ने विभिन्न श्रेणी में 10 पदों को वॉक-इन-सेलेक्शन के जरिये भरेगी। वॉक-इन-सेलेक्शन 21 नवंबर को संस्थान के तय पते पर आयोजित होगा। इसके तहत टेक्निकल असिस्टेंट और साइंस्टिफिक असिस्टेंट के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। सभी नियुक्तियां दो साल के अनुबंध के आधार पर होंगी। चयनित उम्मीदवारों को तय वेतन मिलेगा। पद, योग्यता और भर्ती से जुड़ी अधिक अधिक जानकारी इस प्रकार है :  

टेक्निकल असिस्टेंट ऑन कॉन्ट्रैक्ट, पद: 05
योग्यता:
इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस/ इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में एक साल का अनभव होना चाहिए। 
-उपरोक्त योग्यता के साथ उम्मीदवार को अंग्रेजी या हिन्दी में काम करने की क्षमता होनी चाहिए।

साइंटिफिक असिस्टेंट ऑन कॉन्ट्रैक्ट, पद: 05
योग्यता:
 न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ फिजिक्स/केमिस्ट्री /मैथमेटिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को अंग्रेजी या हिन्दी में काम करने की क्षमता होनी चाहिए।

वेतन: (उपरोक्त सभी पद) 17,654 रुपये।

उम्र सीमा: (उपरोक्त सभी पद) 
-न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष।
-उम्र सीमा की गणना 31 अक्तूबर 2018 के आधार पर की जाएगी।
-अनुसूचित जाति/जनजाति उम्मीदवारों को उम्र सीमा में पांच साल की छूट मिलेगी।
-अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों को उम्र सीमा में तीन साल छूट मिलेगी।
-दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा में 10 साल की छूट है।

चयन प्रक्रिया:
-लिखित परीक्षा/ ट्रेड टेस्ट / प्रैक्टिकल के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा।
-चयन प्रक्रिया में संस्थान बदलाव भी कर सकता है।
-चयनित उम्मीदवारों को कनार्टक स्थित गौरीबिदनपुर ऑफिस में नियुक्त किया जाएगा।

आवेदन शुल्कः कोई शुल्क नहीं।

आवेदन प्रक्रियाः
उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट http://www.ecil.co.in/ पर करियर लिंक पर क्लिक करें।
-इसके बाद वॉक-इन लिंक पर क्लिक करने पर एक अलग पेज खुल जाएगा जहां एडवर्टाइजमेंट नंबर 40/2018 के सामने रिटेन टेस्ट एंड वॉक-इन-इंटरव्यू पर क्लिक करें।
-ऐसा करने पर विज्ञापन खुल जाएगा जिसे सावधानी से पढ़ते हुए अपनी योग्यता जांच लें।
-इसके बाद व्यू एप्लिकेशन पर क्लिक करने पर आवेदन पत्र का फॉर्मेट खुल जाएगा।
-आवेदन पत्र के फॉर्मेट का प्रिंट निकालकर दिए गए निर्देश के मुताबिक उसे भर लें।
-भरे हुए आवेदन पत्र, फोटो, मूल दस्तावेज और उनकी फोटो कॉपी की एक प्रति के साथ तय पते पर जाकर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

जरूरी दस्तावेज :
-उम्र प्रमाणपत्र के लिए मैट्रिक या समकक्ष प्रमाणपत्र।
 -शैक्षणिक प्रमाण पत्र जिसमें बीएससी और डिप्लोमा प्रमाण पत्र शामिल हैं।
 -दिव्यांग और अनुभव प्रमाणपत्र की मूल कॉपी।
-सभी प्रमाणपत्रों की फोटो कॉपी।
-एक कलर फोटो।

यहां होगा वॉ-इन :
ईसीआईएल ब्रांच ऑफिस
1/1, दूसरी मंजिल,एलआईसी बिल्डिंग
 सामपिज रोड, बेंगलुरु, कर्नाटक, 560003
फोन नंबर : 080-23460110

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें