ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरउत्तराखंड में वॉक-इन-इंटरव्यू से नियुक्तियां

उत्तराखंड में वॉक-इन-इंटरव्यू से नियुक्तियां

जीबी पंत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालियन इंवायरनमेंट एंड सस्टेनेबल डवलपमेंट, उत्तराखंड ने प्रोजेक्ट के आधार पर 14 नियुक्तियां निकाली हैं। इन पदों पर वॉक -इन- इंटरव्यू 15 नवंबर को होगा।  जूनियर...

उत्तराखंड में वॉक-इन-इंटरव्यू से नियुक्तियां
लाइव हिन्दुस्तान ,नई दिल्ली Sun, 05 Nov 2017 05:07 PM
ऐप पर पढ़ें

जीबी पंत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालियन इंवायरनमेंट एंड सस्टेनेबल डवलपमेंट, उत्तराखंड ने प्रोजेक्ट के आधार पर 14 नियुक्तियां निकाली हैं। इन पदों पर वॉक -इन- इंटरव्यू 15 नवंबर को होगा। 
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो, पद : 02 
योग्यता : प्रथम श्रेणी में फिजिक्स/ अर्थ साइंस/ जियोग्राफी में मास्टर डिग्री हो। या सिविल/ एग्रीकल्चर/ इंवायरनमेंटल इंजीनियरिंग में बीटेक हो। फील्ड असिस्टेंट / डाटा इंट्री ऑप्रेटर , पद : 02 
योग्यता : 12वीं के साथ हिमालयी इलाके में तीन साल काम करने का अनुभव हो। साइंस से 12वीं पास उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी। 
प्रोग्राम कंस्लटेंट, पद : 01 
योग्यता: साइंस/सोशल साइंस/अर्थ साइंस में प्रथम श्रेणी के साथ मास्टर डिग्री हो। इसके साथ रिसर्च और पब्लिकेशन में पांच साल का अनुभव हो। 
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो, पद : 01
योग्यता : जियोग्राफी/बॉटनी/फॉरेस्ट्री में प्रथम श्रेणी के साथ मास्टर डिग्री हो।
फील्ड टेक्निशियन, पद : 01  
योग्यता : साइंस/ सोशल साइंस में ग्रेजुएट। 
फील्ड लैब अटेंडेंट, पद : 01 
योग्यता : 12वीं के साथ हिमालयी इलाके में तीन साल काम करने का अनुभव हो। मासिक वेतन : 10,000 रुपये। आयुसीमा : 40वर्ष। 
सीनियर प्रोजेक्ट फेलो, पद : 01
योग्यता : माइक्रोबायोलॉजी में प्रथम श्रेणी के साथ मास्टर डिग्री हो। इसके साथ माक्रोबीयल कम्यूनिटी में जेआरएफ/ जेपीएफ में दो साल का रिसर्च अनुभव हो।
फील्ड असिस्टेंट , पद :  01 
योग्यता : ग्रेजुएशन किया हो।   
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो, पद : 02 
योग्यता : प्रथम श्रेणी में बॉटनी/ फॉरेस्ट्री/ इंवायरमेंट/ केमेस्ट्री/ इकोनॉमिक्स/ बायोडायवर्सिटी/ बायो-स्टेटिक्स मास्टर डिग्री हो। 
फील्ड असिस्टेंट/डाटा इंट्री ऑप्रेटर , पद : 02
योग्यता : साइंस से बारहवीं के साथ कार्यक्षेत्र में तीन साल का अनुभव हो। 
आवेदन प्रक्रिया : इसके लिए उम्मीदवार को पहले अपना बायोडाटा एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर को मेल करना होगा। 
 वेबसाइट

Virtual Counsellor