ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरआईआईटी दिल्ली में प्रोजेक्ट एसोसिएट समेत 14 पदों पर वैकेंसी

आईआईटी दिल्ली में प्रोजेक्ट एसोसिएट समेत 14 पदों पर वैकेंसी

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलोजी (आईआईटी), दिल्ली में 14 पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इन पदों में प्रोजेक्ट एसोसिएट, रिसर्च एसोसिएट और प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पद शामिल...

आईआईटी दिल्ली में प्रोजेक्ट एसोसिएट समेत 14 पदों पर वैकेंसी
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Fri, 06 Apr 2018 04:13 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलोजी (आईआईटी), दिल्ली में 14 पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इन पदों में प्रोजेक्ट एसोसिएट, रिसर्च एसोसिएट और प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पद शामिल हैं। इन पदों को वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि 23 अप्रैल 2018 को तय पते पर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। पदों का विवरण इस प्रकार है : 

रिसर्च एसोसिएट, पद :  01
योग्यता :
पीएचडी/एमडी/एमएस अथवा समकक्ष योग्यता हो। अथवा एमटेक की डिग्री के साथ रिसर्च के क्षेत्र में तीन वर्ष का अनुभव हो। 
वेतनतान : 36,000 रुपये प्रतिमाह के साथ 30 प्रतिशत एचआरए मिलेगा। 

प्रोजेक्ट एसोसिएट, पद : 12 
योग्यता :
मान्तया प्राप्त संस्थान से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण बीटेक/एमएससी/एमसीए डिग्री होनी चाहिए। 
वेतनमान : 27,500 से 44,000 रुपये प्रतिमाह के साथ 20 प्रतिशत एचआरए मिलेगा। 

प्रोजेक्ट असिस्टेंट (एडमिन), पद : 01 
योग्यता :
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने के साथ सीनियर असिस्टेंट के तौर पर दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
वेतनमान : 22,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। 

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया : 
- इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट http://www.iitd.ac.in/ पर लॉगइन करें। 
- होमपेज पर दाई ओर कॅरियर ऑपर्चुनिटी सेक्शन में जाएं। 
- यहां पर प्रोजेक्ट पोजीशन ऑप्शन को क्लिक करें। क्लिक करते ही नया वेबपेज खुल जाएगा। 
- इस पेज पर एडवर्टाइजमेंट नंबर IITD/IRD/073/2018 के आगे view ऑप्शन को क्लिक करें। 
- क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। 
- विज्ञापन को पूरा पढ़ें और दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार जरूरी दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू में शामिल हों। 

यहां होगा इंटरव्यू : 
रूम नंबर- 417, ब्लॉक -VI, सेंटर ऑफ एटमोस्फेरिक साइंस, आईआईटी दिल्ली, हौज खास, नई दिल्ली -110016 

महत्वपूर्ण तिथि :

वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 23 अप्रैल 2018

महत्वपूर्ण वेबसाइट : www.iitd.ac.in/ 

ज्यादा जानकारी यहां : 
प्रोफेसर सरोज कांत मिश्रा

ई-मेल आईडी : climo@cas.iitd.ac.in 
 

Virtual Counsellor