ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरमेडिकल ऑफिसर समेत 31 पदों पर रिक्तियां, जल्द करें आवेदन

मेडिकल ऑफिसर समेत 31 पदों पर रिक्तियां, जल्द करें आवेदन

आर्टिफिशियल लिंब्स मैनुफैक्चरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने विभिन्न तरह के कुल 31 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए...

Deepakहिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्ली Thu, 09 Aug 2018 04:20 PM

मेडिकल ऑफिसर समेत 31 पदों के लिए करें आवेदन

मेडिकल ऑफिसर समेत 31 पदों के लिए करें आवेदन1 / 2

आर्टिफिशियल लिंब्स मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने विभिन्न तरह के कुल 31 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को इन पदों के लिए डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा। डाक से आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2018 है। रिक्त पदों का विवरण इस प्रकार है : 

मेडिकल ऑफिसर, पद : 01
योग्यता :
एमबीबीएस की डिग्री हो और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया/स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। 
- इसके साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम पांच वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 37 वर्ष। 
वेतनमान : 40000 से 140000 रुपये प्रतिमाह। 

इंटर्नल ऑडिटर, पद : 01
योग्यता :
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स/इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स की फाइनल परीक्षा पास की हो।  
- इसके साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम पांच वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 37 वर्ष। 
वेतनमान : 40000 से 140000 रुपये प्रतिमाह। 

अकाउंट्स ऑफिसर, पद : 01
योग्यता :
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स/इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स की फाइनल परीक्षा पास की हो।  
- इसके साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 34 वर्ष। 
वेतनमान : 30000 से 120000 रुपये प्रतिमाह। 

पर्सनल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, पद : 01
योग्यता :
किसी भी विषय में ग्रेजुएट डिग्री होने के साथ एचआर में एमबीए अथवा पर्सनेल/एचआर/आईआर में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा प्राप्त किया हो।  
- लॉ की डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। 
- इसके साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 34 वर्ष। 
वेतनमान : 30000 से 120000 रुपये प्रतिमाह। 

अकाउंटेंट, पद : 04
योग्यता :
कॉमर्स विषय के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
- इसके साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम चार वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 34 वर्ष। 
वेतनमान : 18790 से 64130 रुपये प्रतिमाह। 

टेक्निकल असिस्टेंट (मेकेनिकल), पद : 11
योग्यता :
मेकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स किया हो। 
- इसके साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम चार वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 32 वर्ष। 
वेतनमान : 17820 से 61130 रुपये प्रतिमाह। 

टेक्निकल असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स), पद : 02
योग्यता :
 इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स किया हो। 
- इसके साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम चार वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 32 वर्ष। 
वेतनमान : 17820 से 61130 रुपये प्रतिमाह। 

जूनियर क्लर्क/असिस्टेंट, पद : 02
योग्यता :
किसी भी विषय में ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त हो और कम्प्यूटर एप्लीकेशन में कम से कम छह माह का सर्टिफिकेट कोर्स किया हो। 
- इसके साथ अंग्रेजी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट और हिन्दी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए।
- इसके साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम चार वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 32 वर्ष। 
वेतनमान : 17820 से 61130 रुपये प्रतिमाह। 

प्रेस ऑपरेटर, पद : 02
योग्यता :
शीट मेटल वर्कर ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट प्राप्त होना चहिए। 
- इसके साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतनमान : 17110 से 58500 रुपये प्रतिमाह। 

मेकेनिक, पद : 02
योग्यता :
मेकेनिक मशीन टूल मेंटीनेंस ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। 
- इसके साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतनमान : 17110 से 58500 रुपये प्रतिमाह।

मशीनिस्ट, पद : 02
योग्यता :
मशीनिस्ट ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। 
- इसके साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतनमान : 17110 से 58500 रुपये प्रतिमाह।

फिटर, पद : 02
योग्यता :
फिटर ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। 
- इसके साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतनमान : 17110 से 58500 रुपये प्रतिमाह।

चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क और आवेदन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क और आवेदन प्रक्रिया2 / 2

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन पदों के अनुसार लिखित परीक्षा/पर्सनल इंटरव्यू/स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क : 
- विभिन्न पदों के अनुसार 250 और 500 रुपये।
- शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा। 
- ड्राफ्ट एलिम्को कानपुर के पक्ष में देय होगा। 

आवेदन प्रक्रिया : 
- इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट www.alimco.in पर लॉगइन करना होगा। 
- होमपेज खुलने पर रिक्रूटमेंट सेक्शन में वैकेंसी पब्लिश्ड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
- क्लिक करते ही नया वेबपेज खुल जाएगा। इस पर दिखाई दे रहे AD 3F 01-JULY-2018 लिंक पर क्लिक करें। 
- अब नये पेज पर  1_AD3F01-JULY-2018.pdf लिंक पर क्लिक करना होगा। 
- क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
- इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
- अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र को तैयार करें और निर्धारित तिथि तक तय पते पर भेज दें। 

यहां भेजें आवेदन पत्र : 
सीनियर मैनेजर (पर्सनेल एंड एडमिनिस्ट्रेशन), एलिम्को, नारामऊ, जीटी रोड, कानपुर-209217

महत्वपूर्ण तिथि : 

डाक से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 10 सितंबर 2018 

अधिक जानकारी यहां : 

वेबसाइट : www.alimco.in