ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरस्टाफ नर्स समेत 26 पदों पर रिक्तियां, जल्द करें आवेदन

स्टाफ नर्स समेत 26 पदों पर रिक्तियां, जल्द करें आवेदन

लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै क्षेत्रीय मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, तेजपुर, असम में स्टाफ नर्स समेत कुल 26 पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं। इनमें स्पीच थेरेपिस्ट, हिन्दी ट्रांसलेटर, रेडियोग्राफर, लैबोरेटरी...

स्टाफ नर्स समेत 26 पदों पर रिक्तियां, जल्द करें आवेदन
हिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्ली Mon, 22 Oct 2018 02:25 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै क्षेत्रीय मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, तेजपुर, असम में स्टाफ नर्स समेत कुल 26 पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं। इनमें स्पीच थेरेपिस्ट, हिन्दी ट्रांसलेटर, रेडियोग्राफर, लैबोरेटरी टेक्निशियन समेत अन्य पद शामिल हैं। इन पदों को दो वर्ष के अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। डाक से आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2018 है। 

स्टाफ नर्स, पद : 18 (अनारक्षित-10)
योग्यता :
मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास हो और जीएनएम/बीएससी (नर्सिंग) कोर्स किया हो। 
- इसके साथ ही इंडियन नर्सिंग काउंसिल अथवा स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतनमान : 44,900 से 1,42,400 रुपये प्रतिमाह। 

स्पीच थेरेपिस्ट, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता :
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से स्पीच पैथोलॉजी एंड ऑडियोलॉजी में बीएससी (ऑनर्स) की डिग्री प्राप्त हो। 
- इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में दो या तीन वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष। 
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये प्रतिमाह। 

हिन्दी ट्रांसलेटर, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता :
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से हिन्दी अथवा अंग्रेजी विषय के साथ मास्टर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
- इसके साथ ही हिन्दी से अंग्रेजी ट्रांसलेशन/वाइस वर्सा में सर्टिफिकेट के साथ संबंधित क्षेत्र में पांच वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष। 
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये प्रतिमाह। 

रेडियोग्राफर, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता :
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से रेडियो डाइग्नोसिस टेक्नोलॉजी/रेडियोग्राफर/एक्स-रे टेक्निक में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतनमान : 29,200 से 92,300 रुपये प्रतिमाह। 

लैबोरेटरी टेक्निशियन, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता :
 मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से लैबोरेटरी टेक्निक में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 

एक्स-रे टेक्निशियन, पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता :
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से रेडियो डाइग्नोसिस टेक्नोलॉजी/रेडियोग्राफर/एक्स-रे टेक्निक में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 

हिन्दी टाइपिस्ट, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता :
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। 
- इसके साथ ही कम्प्यूटर पर कार्य करने और डाटा बेस से संबंधित जानकारी होनी चाहिए। 
- इसके अलावा अंग्रेजी में 40 शब्द प्रति मिनट और हिन्दी में 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। 

इलेक्ट्रिशियन, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता :
संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होने के साथ एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा (उपरोक्त पांच पद): अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतनमान (उपरोक्त पांच पद): 19,900 से 63,200 रुपये प्रतिमाह। 

आवेदन शुल्क : 100 रुपये। शुल्क का भुगतान बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा। 

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन प्रक्रिया : 
- इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट (www.lgbrimh.gov.in) पर लॉगइन करना होगा। 
- होमपेज खुलने पर ऊपर की ओर दिखाई दे रहे एडवर्टाइजमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
- ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुलेगा। इस पर Advertisement for various posts (last date 25.10.2018) लिंक पर क्लिक करना होगा। 
- क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
- अब विज्ञापन में दिए निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र तैयार करें और निर्धारित तिथि तक तय पते पर भेज दें। 

यहां भेजें आवेदन पत्र : 

एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै क्षेत्रीय मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, तेजपुर- 784001

महत्वपूर्ण तिथि : 

डाक से आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि : 25 अक्टूबर 2018

अधिक जानकारी यहां : 

वेबसाइट : www.lgbrimh.gov.in
 

Virtual Counsellor