ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरएयर इंडिया मुंबई में 24 पदों पर रिक्तियां

एयर इंडिया मुंबई में 24 पदों पर रिक्तियां

एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड की मुंबई स्थित एयर इंडिया मेंटेनेंस रीपेयर एंड ओवरहॉल (एमआरओ) ने ट्रेड्समैन/ इलेक्ट्रिकल,वेल्डिंग, कारपेंटरी,पेंटिंग, प्लम्बिंग, मेकेनिकल के 24 पदों के लिए...

एयर इंडिया मुंबई में 24 पदों पर रिक्तियां
हिन्दुस्तान जॉब्स,नई दिल्लीThu, 14 Dec 2017 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड की मुंबई स्थित एयर इंडिया मेंटेनेंस रीपेयर एंड ओवरहॉल (एमआरओ) ने ट्रेड्समैन/ इलेक्ट्रिकल,वेल्डिंग, कारपेंटरी,पेंटिंग, प्लम्बिंग, मेकेनिकल के 24 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्यता और आवेदन की जानकारी के लिए आगे पढ़ें : 
आरटी ऑपरेटर्स, पद : 10  (अनारक्षित : 07)
योग्यता :  उम्मीदवार के पास वैध आरटी लाइसेंट होना चाहिए। इसके साथ तीन साल का अनुभव अनिवार्य है। 
स्किल्ड ट्रेडसमैन , पद : 14 (अनारक्षित )
विषय अनुसार रिक्तियां
इलेक्ट्रिकल ट्रेड, पद : 01 (अनारक्षित )
वेल्डिंग ट्रेड, पद : 02, (अनारक्षित )
कारपेंटरी ट्रेड, पद : 01 (अनारक्षित )
पेंटिंग ट्रेड, पद : 05 (अनारक्षित : 04)
प्लम्बिंग, पद : 01 (अनारक्षित ) 
मैकेनिकल ट्रेड, पद : 03 (अनारक्षित )
रेफ्रीजरेशन एंड एयर कंडिशनिंग ट्रेड, पद : 01 (अनारक्षित )
योग्यता : आईटीआई के साथ संबंधित ट्रेड में एनसीटीवीटी (नेशनल काउंसिल ऑफ ट्रेडिंग एंड वोकेशनल ट्रेड) हो। इसके साथ तीन से पांच साल का कार्यक्षेत्र में अनुभव हो। 
आयुसीमा : एक नवंबर 2017 तक सामान्य वर्ग के उम्मीदवार की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं ओबीसी वर्ग की उम्र 38 वर्ष से अधिक न हो। एससी/एसटी के उम्मीदवार की उम्र 40 वर्ष से अधिक न हो। 
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवार के आवेदन की स्क्रूटनी करने के बाद फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद ई-मेल के माध्यम से उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू मुंबई में होंगे। 
महत्वपूर्ण तिथि
आरटी ऑपरेटर्स पद के लिए उम्मीदवार को एक फरवरी 2018 तक अपना आवेदन उपरोक्त पते पर पहुंचाना होगा। वहीं अन्य पदों के उम्मीदवार का आवेदन दो फरवरी 2018 तक स्वीकार्य होगा। 
आरटी ऑपरेटर्स का टेस्ट और इंटरव्यू 12 फरवरी 2018 को होगा। वहीं अन्य पदों के लिए 13 और 14 फरवरी 2018 को इंटरव्यू लिया जाएगा। 
आवेदन शुल्क : 1000 रुपये। इसके लिए उम्मीदवार को एक डिमांड ड्राफ्ट एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विस लिमिटेड, मुंबई के नाम पर बनाना होगा। 
आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट (www.airindia.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर सबसे नीचे की ओर ‘कॅरियर’ लिंक पर क्लिक करें। 
-  इसके बाद नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां ‘रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन्स’ सेक्शन में जाएं। फिर RT Operators, Experienced Electricians, Welders, Carpenters, Painters, Plumbers, Mechanical, Refrigeration & Air-conditioning (Ref: AIESL/RECT/04)          क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें। 
- विज्ञापन की पीडीएफ फाइल के नीचे आवेदन फॉर्म का प्रारूप होगा। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें।  
- अब इसमें मांगी गई सभी जरूरी जानकारियां दर्ज करें। साथ ही दाईं  तरफ दिए गए निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो चिपकाएं।  
- फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और डिमांड ड्राफ्ट से जुड़े विवरण अवश्य लिखें। 
- फिर ‘डिक्लेरेशन पढ़कर अंत में स्थान और तारीख लिखकर अपने सिग्नेचर कर दें। 
- इस प्रोफार्मा को उपरोक्त पते पर दस्तावेजों के साथ भेज दें। 
पता : एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विस लिमिटेड, इंजीनियरिंग कॉम्पलेक्स, बामनवाडा एंड एयरपोर्ट कॉलोनी, नेक्सट टू मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट न्यू क्वाटर्स, साहर विले पार्ले (पूरब) मुंबई - 400099
 आवेदन के साथ निम्न दस्तावेजों को साथ भेजें : 
- आवेदन शुल्क के भुगतान का डिमांड ड्राफ्ट
- पासपोर्ट साइज की तीन अतिरिक्त फोटो
-  समस्त शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की मार्कशीट व सर्टिफिकेट
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) 
- अनुभव संबंधित दस्तावेज
- निवास प्रमाणपत्र
- अन्य जरूरी दस्तावेज या प्रमाणपत्र
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें