ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरराइस रिसर्च में रिसर्च फेलो समेत 16 पदों पर रिक्तियां

राइस रिसर्च में रिसर्च फेलो समेत 16 पदों पर रिक्तियां

आईसीएआर- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ राइस रिसर्च , राजेन्द्र नगर ने कई तरह के 16 पदों पर रिक्तियां घोषित की...

Deepakहिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Thu, 07 Jun 2018 02:24 PM

वॉक-इन-इंटरव्यू से भरे जाएंगे राइस रिसर्च में 16 पद

वॉक-इन-इंटरव्यू से भरे जाएंगे राइस रिसर्च में 16 पद1 / 2

आईसीएआर- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ राइस रिसर्च , राजेन्द्र नगर ने कई तरह के 16 पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। इनमें सीनियर रिसर्च फेलो, जूनियर रिसर्च फेलो, यंग प्रोफेशनल, टेक्निकल असिस्टेंट समेत अन्य पद शामिल हैं। इन पदों को वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर भरा जाएगा। वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 11 से 14 जून 2018 तक होगा। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र तैयार कर तय पते पर पहुंचकर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। रिक्त पदों का विवरण इस प्रकार है : 

प्रोजेक्ट : आईसीएआर-एनएएसएफ

सीनियर रिसर्च फेलो, पद : 02
योग्यता :
चार अथवा पांच वर्षीय बैचलर डिग्री के साथ एग्रीकल्चर बायोटेक्नोलॉजी/प्लांट बायोटेक्नोलॉजी/प्लांट मॉलेक्युलर बायोलॉजी/जेनेटिक्स/बायोकेमेस्ट्री/प्लांट साइंस/लाइफ साइंस में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। 
अथवा तीन वर्षीय बैचलर डिग्री के साथ एग्रीकल्चर बायोटेक्नोलॉजी/प्लांट बायोटेक्नोलॉजी/प्लांट मॉलेक्युलर बायोलॉजी/जेनेटिक्स/बायोकेमेस्ट्री/प्लांट साइंस/लाइफ साइंस में मास्टर डिग्री और नेट पास होना चाहिए। 
वेतन : 25000 रुपये प्रतिमाह के साथ 30 प्रतिशत एचआरए मिलेगा। 
इंटरव्यू की तिथि : 11 जून 2018 

प्रोजेक्ट : न्यूटन भावा वर्चुअल ज्वाइंट सेंटर....

जूनियर रिसर्च फेलो, पद : 01
योग्यता :
बायोटेक्नोलॉजी की विशेषज्ञता के साथ एमएससी/एमएससी (एग्रीकल्चर)/पीएचडी की डिग्री प्राप्त हो। 
एमएससी कर चुके उम्मीदवारों को नेट/पास होना चाहिए। 
इसके साथ संबंधित क्षेत्र में एक या दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
वेतन : पहले दो वर्ष तक 25000 रुपये प्रतिमाह के साथ 30 प्रतिशत एचआरए मिलेगा। तीसरे वर्ष से 28000 रुपये प्रतिमाह के साथ 30 प्रतिशत एचआरए मिलेगा। 
इंटरव्यू की तिथि : 12 जून 2018 

प्रोजेक्ट : एनआईसीआरए

यंग प्रोफेशनल-II, पद : 01
योग्यता :
कम्प्यूटर साइंस अथवा कम्प्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री प्राप्त होना चाहिए। 
वेतन : 25000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा। 
इंटरव्यू की तिथि : 14 जून 2018

प्रोजेक्ट : आईआरआरआई- सीड डाइमेंशन....

टेक्निकल असिस्टेंट, पद : 02
योग्यता :
लाइफ साइंस में डिग्री हो अथवा एग्रीकल्चर में डिप्लोमा के साथ कम्प्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। इसके साथ संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
वेतन : 15000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा। 
इंटरव्यू की तिथि : 12 जून 2018

प्रोजेक्ट : आईआरआरआई- डेवलपमेंट ऑफ हाई जिंक...

टेक्निकल असिस्टेंट, पद : 02
योग्यता :
लाइफ साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ कम्प्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। इसके साथ संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
वेतन : 10000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा। 
इंटरव्यू की तिथि : 13 जून 2018

प्रोजेक्ट : ग्रीन सुपर राइस....

टेक्निकल असिस्टेंट, पद : 04
योग्यता :
लाइफ साइंस में डिग्री हो अथवा एग्रीकल्चर में डिप्लोमा के साथ कम्प्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। इसके साथ संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
वेतन : 10000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा। 
इंटरव्यू की तिथि : 12 जून 2018

प्रोजेक्ट : एडवांस ब्रीडिंग...

टेक्निकल असिस्टेंट, पद : 02
योग्यता :
लाइफ साइंस में डिग्री हो अथवा एग्रीकल्चर में डिप्लोमा के साथ कम्प्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। इसके साथ संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
वेतन : 10000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा। 
इंटरव्यू की तिथि : 12 जून 2018

प्रोजेक्ट : जेनेटिक मोडिफिकेशन....

सीनियर रिसर्च फेलो, पद : 01
योग्यता :
माइक्रोबायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी की विशेषज्ञता के साथ एमएससी/एमएससी (एग्रीकल्चर)/पीएचडी की डिग्री प्राप्त हो। 
एमएससी कर चुके उम्मीदवारों को नेट/पास होना चाहिए। 
इसके साथ संबंधित क्षेत्र में एक या दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
वेतन : 28000 रुपये प्रतिमाह के साथ 30 प्रतिशत एचआरए मिलेगा। 
इंटरव्यू की तिथि : 11 जून 2018 

प्रोजेक्ट : सीआरपी ऑन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी

स्किल्ड हेल्पर/ फील्ड/लैब असिस्टेंट, पद : 02
योग्यता :
बायोलॉजिकल साइंस में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
वेतन : 15000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा। 
इंटरव्यू की तिथि : 12 जून 2018

प्रोजेक्ट : एएसईएएन कोपरेशन....

सीनियर रिसर्च फेलो, पद : 01
योग्यता :
चार अथवा पांच वर्ष की बैचलर डिग्री के साथ प्लांट ब्रीडिंग/जेनेटिक्स में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। 
इसके साथ रिसर्च के क्षेत्र में दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
वेतन : 28000 रुपये प्रतिमाह के साथ 30 प्रतिशत एचआरए मिलेगा। 
इंटरव्यू की तिथि : 11 जून 2018 

आयु सीमा (उपरोक्त सभी): न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष। 

चयन और आवेदन प्रक्रिया

चयन और आवेदन प्रक्रिया2 / 2

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया : 
- इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट www.icar-iirr.org पर लॉगइन करें। 
- होमपेज खुलने पर यहां दिख रहे walk-in-interview for the temporary positions of Research Fellows/Junior Research Feloows.....लिंक पर क्लिक करना होगा। 
- ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें। 
- इसमें मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें और संबंधित प्रमाणपत्रों की फोटोकॉपी और मूलप्रतियों के साथ निर्धारित तिथि पर तय पते पर पहुंचकर इंटरव्यू में शामिल हों। 

यहां होगा इंटरव्यू : 
आईसीएआर- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ राइस रिसर्च
राजेन्द्र नगर, हैदराबाद-30, तेलंगाना

महत्वपूर्ण तिथि : 

वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथियां : 11 से 14 जून 2018

अधिक जानकारी यहां : 

वेबसाइट : www.icar-iirr.org

फोन : 040-24591254