ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरएनटीपीसी लिमिटेड में डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी समेत 107 पदों पर रिक्तियां

एनटीपीसी लिमिटेड में डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी समेत 107 पदों पर रिक्तियां

एनटीपीसी लिमिटेड में कुल 107 पदों पर भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इनमें डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी, आईटीआई ट्रेनी, लैब असिस्टेंट केमेस्ट्री और असिस्टेंट (मेटेरियल/स्टोर कीपर) के पद शामिल...

एनटीपीसी लिमिटेड में डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी समेत 107 पदों पर रिक्तियां
हिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्ली Fri, 02 Nov 2018 02:44 PM
ऐप पर पढ़ें

एनटीपीसी लिमिटेड में कुल 107 पदों पर भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इनमें डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी, आईटीआई ट्रेनी, लैब असिस्टेंट केमेस्ट्री और असिस्टेंट (मेटेरियल/स्टोर कीपर) के पद शामिल हैं। ये सभी नियुक्तियां दरलीपल्ली सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, ओडिशा के लिए की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2018 है। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं : 

डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी, पद : 55 (अनारक्षित-32)

(ट्रेड के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

मेकेनिकल, पद : 28 
इलेक्ट्रिकल, पद : 15 
सी एंड आई, पद : 10 
सिविल, पद : 02

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से न्यूनतम 70 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में फुल टाइम इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त किया हो। 

आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष। 

ट्रेनिंग की अवधि : दो वर्ष। 

स्टाइपेंड : 
- ट्रेनिंग के दौरन : 15,500 रुपये।
- ट्रेनिंग के बाद : 15,500 से 34,500 रुपये। 

आईटीआई ट्रेनी, पद : 42 (अनारक्षित- 27)

(ट्रेड के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

आईटीआई फिटर, पद : 22
आईटीआई इलेक्ट्रिशियन, पद : 12 
आईटीआई इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक, पद : 08 

योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से दसवीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स किया हो। 

लैब असिस्टेंट केमेस्ट्री, पद 06 (अनारक्षित-05)

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से केमेस्ट्री विषय के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।  

असिस्टेंट (मेटेरियल/स्टोर कीपर), पद : 04 (अनारक्षित)

योग्यता : दसवीं पास होने के साथ फिटर/इलेक्ट्रिशियन/इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा प्राप्त हो। 
- इसके साथ ही अंग्रेजी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए। 

आयु सीमा (उपरोक्त 52 पद) : न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष। 

ट्रेनिंग की अवधि : दो वर्ष। 

स्टाइपेंड (उपरोक्त 52 पद): 
- ट्रेनिंग के दौरन : 11,500 रुपये।
- ट्रेनिंग के बाद : 11,500 से 26,000 रुपये। 

जरूरी सूचना : आयु में एससी/एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। 

आवेदन शुल्क : 
- सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये। 
- एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।  

चयन प्रक्रिया : 
- योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। 
- डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी के लिए दो चरणों की परीक्षा आयोजित होगी, जबकि अन्य पदों के लिए एक ऑनलाइन परीक्षा होगी। 

आवेदन प्रक्रिया : 
- इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट (www.ntpccareers.net) पर लॉगइन करना होगा। 
- होमपेज खुलने पर Recruitment of Diploma Engineer Trainee( Electrical/Mechanical/C&I/Civil) , ITI Trainee....for Darlipalli STPP-2018 लिंक दिखाई देगा। 
- इस लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुल जाएगा। नये पेज पर उम्मीदवारों को अपनी योग्यता के अनुसार पद का चयन करना होगा। 
- इसके बाद नीचे दिए गए प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। 
- इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़कर पूरा भरें और सब्मिट ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- इसके बाद दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। 

महत्वपूर्ण तिथि :

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 24 नवंबर 2018 

अधिक जानकारी यहां : 

वेबसाइट : www.ntpccareers.net

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें