ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरउत्तराखंड लोक सेवा आयोग लेक्चरर के पदों पर करेगा बंपर भर्ती, 917 पद भरे जाएंगे

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग लेक्चरर के पदों पर करेगा बंपर भर्ती, 917 पद भरे जाएंगे

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। कुल 917 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की...

Deepakहिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्ली Fri, 07 Sep 2018 04:43 PM

उत्तराखंड में लेक्चरर के 917 पदों के लिए करें आवेदन

उत्तराखंड में लेक्चरर के 917 पदों के लिए करें आवेदन1 / 2

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। कुल 917 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ये सभी नियुक्तियां उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा परीक्षा 2018 के जरिए की जाएंगी। हर तरह के आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ केवल उत्तराखंड के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2018 हैं। रिक्त पदों, योग्यता, चयन और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें : 

लेक्चरर (प्रवक्ता- सामान्य शाखा), कुल पद : 782

(विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

हिन्दी, पद : 121 (अनारक्षित- 75)
अंग्रेजी, पद : 93 (अनारक्षित- 58)
संस्कृत, पद : 51 (अनारक्षित- 31)
भौतिक शास्त्र, पद : 67 (अनारक्षित- 42)
रसायन शास्त्र, पद : 49 (अनारक्षित- 30)
गणित, पद : 73 (अनारक्षित- 46)
जीव विज्ञान, पद : 71 (अनारक्षित- 44)
नागरिक शास्त्र, पद : 71 (अनारक्षित- 44)
अर्थशास्त्र, पद : 45 (अनारक्षित- 28)
इतिहास, पद : 39 (अनारक्षित- 24)
भूगोल, पद : 92 (अनारक्षित- 57)
समाजशास्त्र, पद : 07 (अनारक्षित- 05)
वाणिज्य, पद : 02 (अनारक्षित)
कृषि शास्त्र, पद : 01 (अनारक्षित)

लेक्चरर (प्रवक्ता- महिला शाखा), कुल पद : 135

(विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

हिन्दी, पद : 17 (अनारक्षित- 11)
अंग्रेजी, पद : 20 (अनारक्षित- 11)
संस्कृत, पद : 12 (अनारक्षित- 08)
भौतिक शास्त्र, पद : 23 (अनारक्षित- 14)
रसायन शास्त्र, पद : 12 (अनारक्षित- 07)
जीव विज्ञान, पद : 10 (अनारक्षित- 07)
नागरिक शास्त्र, पद : 12 (अनारक्षित- 08)
अर्थशास्त्र, पद : 11 (अनारक्षित- 08)
इतिहास, पद : 11 (अनारक्षित- 07)
भूगोल, पद : 06 (अनारक्षित- 04)
मनोविज्ञान, पद : 01 (अनारक्षित)

शैक्षणिक योग्यता (उपरोक्त सभी पद): 
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त हो।
- इसके साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से एल.टी. डिप्लोमा प्राप्त किया हो। अथवा  
- शिक्षाशास्त्र में स्नातक (बीएड) की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 

वेतनमान : 9300 से 34800 रुपये प्रतिमाह। ग्रेड-पे 4800 रुपये। 

आयु सीमा : 
- न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। आयु की गणना 01 जुलाई 2018 के आधार पर की जाएगी। 

आवेदन शुल्क, चयन और आवेदन प्रक्रिया

आवेदन शुल्क, चयन और आवेदन प्रक्रिया2 / 2

आवेदन शुल्क : 
- सामान्य और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 135 रुपये। 
- उत्तराखंड के एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 95 रुपये। 
- उत्तराखंड के दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सिर्फ प्रोसेसिंग शुल्क 35 रुपये देय होगा। 
- शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के जरिए किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया :
- योग्य उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग परीक्षा/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 
- साक्षात्कार के समय मूल प्रमाण पत्र,पासपोर्ट साइज फोटो और सभी दस्तावेजों की  सेल्फ अटैस्ट फोटोकॉपी होनी अनिवार्य है।

आवेदन प्रक्रिया :

- सबसे पहले वेबसाइट (www.ukpsc.gov.in) पर लॉगइन करें। जिससे होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर वाईं ओर एग्जाम और रिक्रूटमेंट्स सेक्शन पर क्लिक करें। जिससे रिक्रूटमेंट्स पेज खुल जाएगा। 
- इस पेज पर 'उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग-समूह ‘ग’) सेवा (सामान्य एवं महिला शाखा) परीक्षा-2018 की विज्ञप्ति, विज्ञापन, पाठ्यक्रम एवं One Time Registration (OTR) के माध्यम से Online Application Form(04-09-2018)' लिंक पर क्लिक करें। 
- इससे नया पेज खुल जाएगा। विज्ञापन देखने के लिए “विज्ञापन हेतु यहां क्लिक करें” पर जाएं। 
- ऐसा करने से रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। अब विज्ञापन में दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। 

महत्वपूर्ण तिथि :

ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 25 सितंबर 2018 (रात्रि 11.59 बजे तक)

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 25 सितंबर 2018 (रात्रि 11.59 बजे तक)

अधिक जानकारी यहां : 

वेबसाइट : http://ukpsc.gov.in, www.ukpsconline.in

फोन : 01334-244143

मोबाइल : 07060002410