ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरउत्तराखंड में जूनियर इंजीनियर सिविल के 100 पदों पर भर्ती

उत्तराखंड में जूनियर इंजीनियर सिविल के 100 पदों पर भर्ती

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। कुल 100 पदों पर नियुक्तियां उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के...

उत्तराखंड में जूनियर इंजीनियर सिविल के 100 पदों पर भर्ती
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 13 Jul 2019 07:13 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। कुल 100 पदों पर नियुक्तियां उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के अंतर्गत सीधी भर्ती के आधार पर की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2019 है। हर तरह के आरक्षण और आयुसीमा में छूट का लाभ राज्य के मूलनिवासियों को प्राप्त होगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आएंगे और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे। रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है : 

जूनियर इंजीनियर (सिविल), पद : 100 (अनारक्षित-66)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। 
वेतनमान : 44,900 से 1,42,400 रुपये। 
आयु सीमा : न्यूनतम 21 और अधिकतम 42 वर्ष। इसकी गणना 01 जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी। 

आवेदन शुल्क : 
- सामन्य/ओबीसी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये। 
- उत्तराखंड के एससी/एसटी/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये। 
-  शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है। 
- निर्धारित तिथि तक शुल्क भुगतान करने पर आवेदन पूर्ण रूप से भरा हुआ माना जाएगा। 

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। 
- लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी और इसके लिए अभ्यर्थी को दो घंटे का समय दिया जाएगा। 
- इस परीक्षा में सिविल इंजीनियरिंग से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।  
- परीक्षा के दौरान निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था लागू की जाएगी। हर गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक काट लिए जाएंगे। 

नोटिफिकेशन यहां देखें : 
- इच्छुक उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट (www.sssc.uk.gov.in) पर लॉगइन करना होगा। 
- होमपेज पर पदनाम-कनिष्ठ अभियन्ता(सिविल) के पदों पर सीधी भर्ती के विज्ञापन हेतु क्लिक करें लिंक दिया गया है। 
- इस लिंक के आगे दिखाई दे रहे पीडीएफ ऑप्शन को क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही रिक्तियों से संबंधित विभाग द्वारा जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
- इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। 

आवेदन प्रक्रिया : 
- अब पुन: होमपेज पर वापस आएं और पदनाम-कनिष्ठ अभियन्ता(सिविल) के पदों पर सीधी भर्ती के  ऑनलाइन आवेदन (Online Application) लिंक को क्लिक करें।
- क्लिक करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। इसपर कैंडिडेट पोर्टल में नया रजिस्ट्रेशन करें ऑप्शन को क्लिक करना होगा। 
- ऐसा करने पर नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर पंजीकरण सेक्शन में दिए लिंक को क्लिक करना होगा। 
- अब रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा। इसमें मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें और सब्मिट कर दें। सब्मिट करने पर आपके द्वारा दी गई जानकारियों को दर्शाता एक नया पेज खुल जाएगा। 
- इस पेज पर दी गई जानकारियों को पढ़ें और फाइनल सब्मिट ऑप्शन को क्लिक करें। अब नये पेज पर फिल-अप-एप्लीकेशन फॉर्म आप्शन को क्लिक करें और नए पेज पर ऑनलाइन आवेदन सेक्शन में क्लिक करें। 
- अब नये पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जानकारियां दर्ज करने के बाद सब्मिट ऑप्शन को क्लिक करें। 
- इसके बाद दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। आवेदन पत्र भरते समय प्रमाण पत्र और फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करते समय उनके साइज का विशोष ध्यान रखना होगा। 
- उम्मीदवार का स्कैन फोटोग्राफ 10 केबी से 50 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए। इसके अलावा हस्ताक्षर जेपीईजी फार्मेट में होने चाहिए और इनका साइज 10 केबी से 20 केबी तक ही होना चाहिए।  
- ध्यान रहे भरे हुए आवेदन पत्र को फाइनल सब्मिट करने से पूर्व एक बार अच्छी तरह से पढ़ लें। यदि आवेदन पत्र में कोई बदलाव करना है तो कर लें, एक बार सब्मिट होने के बाद आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा। 
- भरी हुई जानकारियों से पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद आवेदन पत्र को फाइनल सब्मिट कर दें। इसके साथ ही सब्मिट किए गए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।  

महत्वपूर्ण तिथियां : 
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 25 अगस्त 2019
ऑनलाइन परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 27 अगस्त 2019 

अधिक जानकारी यहां : 
वेबसाइट : www.sssc.uk.gov.in 
ई-मेल : chayanayog@gmail.com 
फोन : 0135-2669658

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें