Hindi Newsकरियर न्यूज़Uttarakhand Cooperative Bank Recruitment 2024 for 233 post online application process will begin from 1st april

उत्तराखंड सहकारी बैंक के 233 पदों के लिए निकली वैकेंसी,1 अप्रैल से आवेदन शुरू

Uttarakhand Cooperative Bank Recruitment : उत्तराखंड सहकारी बैंक में क्लर्क, कैशियर मैनेजेर समेत अन्य पदों पर कुल 233 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होगी।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 24 March 2024 07:09 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड सहकारी बैंक के 233 पदों के लिए निकली वैकेंसी,1 अप्रैल से आवेदन शुरू

Uttarakhand Cooperative Bank Recruitment 2024: देहरादून स्थित उत्तराखंड सहकारी संस्थागत सेवा बोर्ड ने उत्तराखंड राज्य के सहकारी बैंक में 233 क्लर्क, कैशियर और मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।  अधिसूचना के मुताबिक, क्लास-3(क्लर्क/कैशियर) के 162, क्लास-2( जूनियर ब्रान्च मैनेजर) के 54 पदों पर पूरे जिले के को-ऑपरेटिव बैंक में भर्ती होनी है। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन के लिए निर्धारित योग्यता देखकर अप्लाई कर सकते हैं।

वैकेंसी की डिटेल्स :

क्लर्क सह कैशियर : 162 पद
कनिष्ठ शाखा प्रबंधक : 54 पद
वरिष्ठ शाखा प्रबंधक : 9 पद
सहायक प्रबंधक : 6 पद 
प्रबंधक : 2 पद

शैक्षणिक योग्यता:

अभ्यर्थी के पास क्लर्क, कैशियर या मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से  ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
सहायक प्रबंधक पदों के लिए स्नातक या परा-स्नातक में न्यूनतम 55% अंक प्राप्त हों।
प्रबंधक पदों पर भर्ती के लिए स्नातक या परा-स्नातक में न्यूनतम 55% अंक होना चाहिए।
इसके अलावा कैंडिडेट्स की आयु सीमा 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन करने की डेट : उत्तराखंड को-ऑपरेटिव बैंक इन 233 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया का आरंभ 1 अप्रैल 2024 से होगा, जिसकी आखिरी डेट 30 अप्रैल 2024 तक बताई गई है।

इन आसान स्टेप्स में करें अप्लाई :

आवेदन के लिए उत्तराखंड सहकारी बैंक के ऑफिशियल साइट  cooperative.uk.gov.in पर जाएं।
उत्तराखंड सहकारी बैंक भर्ती 2024: आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
अब जरूरी क्रेडेंशियल के साथ फॉर्म भरें।
आवेदन शुल्क पेमेंट करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें