ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरup pcs mains 2016 result: अब अगस्त में आएगा पीसीएस मेन्स 2016 मुख्य परीक्षा परिणाम

up pcs mains 2016 result: अब अगस्त में आएगा पीसीएस मेन्स 2016 मुख्य परीक्षा परिणाम

जून बीता, जुलाई भी गुजरने को है लेकिन लोक सेवा आयोग अब तक पीसीएस 2016 मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं कर सका। आयोग के अफसर अब कह रहे हैं कि कॉपियों की क्रॉस चेकिंग का काम अंतिम दौर में...

up pcs mains 2016 result: अब अगस्त में आएगा पीसीएस मेन्स 2016 मुख्य परीक्षा परिणाम
इलाहाबाद। प्रमुख संवाददाताSat, 28 Jul 2018 01:41 PM
ऐप पर पढ़ें

जून बीता, जुलाई भी गुजरने को है लेकिन लोक सेवा आयोग अब तक पीसीएस 2016 मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं कर सका। आयोग के अफसर अब कह रहे हैं कि कॉपियों की क्रॉस चेकिंग का काम अंतिम दौर में है।

परिणाम हर हाल में अगस्त में घोषित कर दिया जाएगा। लेकिन अफसर यह स्पष्ट नहीं कर रहे हैं कि परिणाम अगस्त के प्रारंभ में आएगा, मध्य में या फिर अंत में घोषित किया जाएगा। अफसरों का कहना है कि कॉपियां जांची जा चुकी हैं, मॉडरेशन भी हो चुका है। वर्तमान में कॉपियों की क्रॉस चेकिंग की जा रही है। पर आयोग की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं में कर्मचारियों की व्यस्तता के कारण काम प्रभावित हो रहा है।

डिप्टी कलेक्टर, डिप्टी एसपी समेत विभिन्न प्रकार के 633 पदों को भरने के लिए पीसीएस 2016 मुख्य परीक्षा बीस सिंतबर से पांच अक्तूबर 2016 के बीच हुई थी। इसमें 12897 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। मुख्य परीक्षा के बाद नौ दिसंबर 2016 को हाईकोर्ट ने प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए गलत प्रश्नों को लेकर दाखिल याचिका पर प्री में पूछे गए चार प्रश्नों को हटा और एक प्रश्न के उत्तर के दो विकल्पों को सही मानते हुए प्री का परिणाम संशोधित करने के आदेश दिए थे।

इस आदेश के खिलाफ आयोग की ओर से सुप्रीम कोर्ट में की गई विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) पर कोर्ट ने परिणाम संशोधन संबंधी हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी। इसके बाद पिछले वर्ष अप्रैल में मुख्य परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हुआ। एक साल से अधिक हो गए आयोग अब तक मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं कर सका है। पहले मई में परिणाम घोषित करने की बात कही गई थी। मई में कहा गया कि परिणाम जून के अंत तक आएगा। फिर कहा गया कि परिणाम जुलाई में घोषित हो जाएगा। जुलाई बीतने को है तो अब कहा जा रहा है परिणाम अगस्त में आएगा।

2016 जैसा हो सकता है 2017 का हस्र
पीसीएस 2017 की मुख्य परीक्षा सात जुलाई को संपन्न हो चुकी है। पीसीएस 2016 की तरह यह परीक्षा भी प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्नों को लेकर उठे विवाद के बाद एसएलपी पर आयोग को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद हुई है। पीसीएस 2016 की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा होने के बाद ही 2017 की कॉपियां जंचना शुरू होंगी। ऐसे में माना जा रहा है कि इसके परिणाम का भी वही हस्र होगा, जैसा पीसीएस 2016 का हुआ है।

पीसीएस 2016 परीक्षा एक नजर में 
कुल पद-633
पीसीएस प्री 2016- बीस मार्च
कुल आवेदक-436413
परीक्षा में शामिल हुए-250696
पीसीएस प्री का परिणाम- 27 मई 2016
मुख्य परीक्षा के लिए सफल-14615
मुख्य परीक्षा-बीस सितंबर से पांच अक्तूबर 2016
मुख्य परीक्षा में शामिल हुए-12897

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें