ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग ने 694 पदों पर आवेदन मंगवाए

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग ने 694 पदों पर आवेदन मंगवाए

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने व्यायाम प्रशिक्षक और क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास अधिकारी के 694 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मंगवाए...

Ranvijayहिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीWed, 21 Mar 2018 05:45 PM

यूपीएसएसएससी में 694 पद, जल्द करें आवेदन

यूपीएसएसएससी में 694 पद, जल्द करें आवेदन1 / 2

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने व्यायाम प्रशिक्षक और क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास अधिकारी के 694 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। आवेदन ऑनलाइन करना है जिसकी अंतिम तिथि 23 अप्रैल है। आवेदन के पहले ऑनलाइन पंजीकरण कराना है जिसकी प्रक्रिया शुरु हो गई है।

क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, पदः 652

वेतनमानः 29,200-92,300 रुपये प्रति माह वेतन मैट्रिक्स लेवल पांच के आधार पर।

व्यायाम प्रशिक्षक, पदः 42  

वेतनमानः 35,400-1,12,400 रुपये प्रति माह वेतन मैट्रिक्स लेवल छह के आधार पर।

शैक्षणिक योग्यताः
उपरोक्त दोनों पदों के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए।
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बी.पी.एड/डी.पी.एड किया होना चाहिए।
नोटः शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर विज्ञापन देखें।

चयन प्रक्रियाः
उम्मीदवारों का चयन सम्मिलित व्यायाम प्रशिक्षक एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा, 2018 लिखित और शारीरिक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
लिखित परीक्षा की प्रक्रिया और मानक के लिए आयोग बाद में सूचना देगा।
शारीरिक परीक्षा के मानक के लिए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर विज्ञापन देखें।
आयु सीमाः न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 साल।
आयु की गणना 1 जुलाई 2018 के आधार पर की जाएगी।
उम्र सीमा में छूट सरकार के नियमों के अनुसार मिलेगी।
सभी तरह के आरक्षण का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा।

आवेदन शुल्कः
सामान्य एवं ओबीसी उम्मीदवारों को 125 रुपये आवेदन एवं प्रक्रिया शुल्क के रूप में देना है।
एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को 65 रुपये आवेदन एवं प्रक्रिया शुल्क के रूप में देना है।
दिव्यांग उम्मीदवारों को केवल 25 रुपये प्रक्रिया शुल्क का भुगतान करना है।
आवेदन शुल्क ऑनलाइन डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के जरिये या ऑफलाइन बैंक चालान के माध्यम से जमा किया जा सकता है।
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 19 अप्रैल है।
 

आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथि2 / 2

आवेदन प्रक्रियाः
ऑनलाइन आवेदन तीन चरणों में पूरा होगा और इसके लिए आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर पंजीकरण करना होगा।
आयोग की वेबसाइट पर ऑल नोटिफिकेशन/एडवरटिजमेंट पर क्लिक करने पर पद से जुड़ा विज्ञापन खुल जाएगा जिसके तीन भाग हैं।
पहले भाग में यूजर इन्सट्रक्शन, दूसरे भाग में व्यू एडवरटिजमेंट और तीसरे भाग में अप्लाई का विकल्प आएगा।
यूजर इन्सट्रक्शन पर दिशा-निर्देश को पढ़ने और व्यू एडवरटिजमेंट पर विज्ञापन देखने के बाद अप्लाई पर क्लिक करना है।
यहां क्लिक करने पर संबंधित कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन का विकल्प आएगा जिसे क्लिक करने पर बेसिक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने का विकल्प आएगा।
बेसिक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद सबमिट का विकल्प आएगा जिसपर क्लिक करने पर कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन एकनॉलेजमेंट की जानकारी मिलेगा जिसका प्रिंट ले सकते हैं।
इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए परीक्षा शुल्क के लिंक पर क्लिक करना है।
इसके बाद स्टेट बैंक क्लेक्ट विकल्प आएगा जिसके जरिये ऑनलाइन या ऑफलाइन शुल्क का विकल्प चुनकर भुगतान कर सकते हैं।
शुल्क भुगतान के समय भी जन्म तिथि एवं रजिस्ट्रेशन नंबर की जानकारी मांगी जाती है जिसे सही तरीके से भरते हुए सबमिट करना है।
शुल्क जमा करने के दो दिन बाद आयोग की वेबसाइट पर सबमिट एप्लिकेशन फॉर्म का लिंक आएगा जिसपप क्लिक करने सूचनाएं भरनी है।
यहां उम्मीदवार को रंगीन फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी है।
फोटो और हस्ताक्षर जेपीजी फॉर्मेट में होना चाहिए। फोटो के स्कैन फाइल का आकार 50 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए।
आवेदन पत्र पूरी तरह भरे जाने के बाद व्यू एप्लिकेशन फॉर्म और सबमिट का विकल्प आएगा।
आवेदन पत्र में भरी गई जानकारी को दोबारा जांचना चाहते हैं तो व्यू एप्लिकेशन फॉर्म पर क्लिक करें और सभी सूचनाओं की जांच कर लें।
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करने पर आपका आवेदन पूरी तरह जमा हो जाएगा और प्रिंट का विकल्प आएगा।
अंतिम रूप से भरे हुए आवेदन का प्रिंट निकालकर रख लें जो भविष्य में काम आएगा।
ऑनलाइन आवेदन के साथ किसी तरह का दस्तावेज नहीं भेजना है।
आवेदन पत्र को एक बार सबमिट करने के बाद दोबारा उसमें किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकता है।
दोनों पदों के लिए एक ही आवेदन पत्र भरना है।
अंतिम रूप से भरे गए और सबमिट किए चुके चुके आवेदन पत्र में किसी तरह की गलती रह जाती है तो उम्मीदवार को दोबारा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करते हुए नया फॉर्म और दोबारा शुल्क जमा करना होगा।

महत्वपूर्ण तिथिः
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथिः 17 अप्रैल 2018
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिः 19 अप्रैल 2018
ऑनलाइन आवेदन जमा करने अंतिम तिथिः 23 अप्रैल