ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग: अंतिम उत्तर कुंजी के लिए ली कोर्ट की शरण

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग: अंतिम उत्तर कुंजी के लिए ली कोर्ट की शरण

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कई प्रमुख परीक्षाओं के अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिए, लेकिन संशोधित एवं अंतिम उत्तरकुंजी जारी नहीं की। अभ्यर्थियों ने अंतिम उत्तरकुंजी जारी करने को लेकर कोर्ट की शरण ली।...

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग: अंतिम उत्तर कुंजी के लिए ली कोर्ट की शरण
Saumya Tiwariसंवाददाता,प्रयागराजMon, 27 Dec 2021 06:10 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कई प्रमुख परीक्षाओं के अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिए, लेकिन संशोधित एवं अंतिम उत्तरकुंजी जारी नहीं की। अभ्यर्थियों ने अंतिम उत्तरकुंजी जारी करने को लेकर कोर्ट की शरण ली। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय ने कहा कि आयोग में कई बार ज्ञापन दिया गया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में अभ्यर्थियों को न्यायालय में याचिका दाखिल करनी पड़ी।

आयोग ने 29 अगस्त 2014 को हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्नों पर आपत्ति लेते हुए उनका निस्तारण किया जाएगा और प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम के साथ ही संशोधित एवं अंतिम उत्तरकुंजी जारी की जाएगी। इस निर्णय के बाद हुई परीक्षाओं में आयोग ने परिणाम के साथ ही संशोधित एवं अंतिम उत्तरकुंजी जारी की। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ वर्षों में आयोग ने अपने ही निर्णय का उल्लंघन किया और प्रांरभिक परीक्षा के बाद अंतिम चयन परिणाम भी घोषित कर दिया, लेकिन अंतिम उत्तरकुंजी जारी नहीं की। आयोग ने पीसीएस-2019 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 18 फरवरी 2020, पीसीएस-2020 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 11 अक्तूबर 2020, समीक्षा अधिकारी (आरओ)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ)-2016 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 28 अक्तूबर 2020 और आरओ/ एआरओ-2017 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 14 दिसंबर 2018 को जारी किया था। इसके बाद अंतिम चयन परिणाम भी घोषित कर दिए गए, लेकिन अभ्यर्थियों को अब भी अंतिम उत्तरकुंजी जारी होने का इंतजार है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें