ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरउत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में 2523 पद, आवेदन में कुछ घंटे शेष

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में 2523 पद, आवेदन में कुछ घंटे शेष

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने ऑफिस असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर के कुल 2523 पदों के लिए एक बार फिर...

Sundeepहिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीFri, 29 Dec 2017 03:09 PM

ऑफिस असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर के पदों पर होंगी नियुक्तियां

ऑफिस असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर के पदों पर होंगी नियुक्तियां1 / 2

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने ऑफिस असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर के कुल 2523 पदों के लिए एक बार फिर से आवेदन मांगे हैं। इससे पहले अक्टूबर में इसके लिए विज्ञापन जारी किया गया था। हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को प्राप्त होंगे। अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी में माना जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 दिसंबर 2017 है। 

पदों के अनुसार रिक्तियों का विवरण
ऑफिस असिस्टेंट (ग्रेड-III), पद : 2296 (अनारक्षित-1150)
योग्यता :
स्नातक की उपाधि हो। साथ ही कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति हो। 
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2600 रुपये मिलेगा। 

स्टेनोग्राफर (ग्रेड-III), पद : 227 (अनारक्षित-115)
योग्यता :  मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री प्राप्त हो या समकक्ष योग्यता हो। हिंदी शॉर्टहैंड में न्यूनतम 60 शब्द प्रति मिनट की गति अनिवार्य है। कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति का होना जरूरी है। 
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2600 रुपये मिलेगा। 
आयु सीमा (उपर्युक्त दोनों पद) : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। 
 

चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क और आवेदन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क और  आवेदन प्रक्रिया2 / 2

चयन प्रक्रिया ः  लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे। स्टेनोग्राफर पद के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टहैंड परीक्षा भी देनी होगी। लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र दो भागों में होगा। प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा। 

आवेदन शुल्क 
- अनारक्षित और ओबीसी वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर) के अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपये है।  एससी/ एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 700 रुपये है।
- दिव्यांगों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है। उन्हें केवल 10 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा। 
- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। 

आवेदन प्रक्रिया

  • योग्य अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट (www.uppcl.org/en)  पर लॉगइन करें। 
  • फिर होमपेज पर दाईं तरफ मौजूद सर्विसेज शीर्षक के तहत वेकेंसी/ रिजल्ट्स टैब पर क्लिक करें। 
  • खुलने वाले अगले वेबपेज पर वेकेंसी/ रिजल्ट्स शीर्षक के तहत Apply Online Against ADVT. 1/VSA/2017 (Revised) For The Post Of ''OFFICE ASSISTANT-III & STENOGRAPHER-III'' ''LINK IS ON VIEW के व्यू लिंक पर क्लिक करें। 
  • अगले वेबपेज पर नए जारी विज्ञापन को पढ़ने के लिए केस्रङ्म१३ंल्ल३ ऊं३ी२ लिंक पर जाएं। यहां से अपनी योग्यता जांचें।
  • ऑनलाइन फॉर्म से जुड़े निर्देशों को जानने के लिए हाउ टू अप्लाई/ फी डिपोजिट प्रोसिजर लिंक पर क्लिक करें।  इसके बाद न्यू यूजर कंप्यूटर स्क्रीन पर दाईं ओर मौजूद न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। 
  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को छह चरणों में पूरा करना होगा।  पहले चरण में रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना होगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम, ई-मेल , मोबाइल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।  
  • दूसरे चरण में यूजर नेम और पासवर्ड अभ्यर्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए प्राप्त होगा। 
  • तीसरे चरण में आवेदन फॉर्म भरना होगा।  चौथे चरण में अपनी पासपोर्ट आकार की नवीन फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैन फाइल अपलोड करनी होगी। 
  • फोटोग्राफ फाइल का साइज 80 केबी और सिग्नेचर फाइल का साइज 50 केबी होना चाहिए। दोनों ही फाइलें जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में होने चाहिए। 
  • फोटो और सिग्नेचर के साथ ही मांगे गए दस्तावेजों के स्कैन फाइल भी अपलोड करें। पांचवें चरण में मौजूद लिंक पर क्लिक कर आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। 
  • छठे और अंतिम चरण में भरे गए आवेदन फॉर्म और शुल्क के भुगतान की रिसीट का प्रिंटआउट का प्रिंटआउट निकालें और उसे भविष्य के लिए संभाल कर रख लें। 

खास तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख :
29 दिसंबर 2017 
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 30 दिसंबर 2017 

अधिक जानकारी यहां
फोन: 0522 2287525