ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरयूपी पुलिस : कांस्टेबल के 41,520 पदों के लिए आज अंतिम मौका

यूपी पुलिस : कांस्टेबल के 41,520 पदों के लिए आज अंतिम मौका

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने पुलिस कांस्टेबल और पीएसी कांस्टेबल के कुल 41,520 पदों पर रिक्तियां...

Sundeepहिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीThu, 22 Feb 2018 03:10 PM

यह है योग्यता और शारीरिक मानदंड

यह है योग्यता और शारीरिक मानदंड1 / 2

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने पुलिस कांस्टेबल और पीएसी कांस्टेबल के कुल 41,520 पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। बोर्ड ने इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी से ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 फरवरी है। हर तरह के आरक्षण का लाभ उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों का प्राप्त होगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी के माने जाएंगे। पद, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित जानकारियां नीचे दी गई हैं : 

कुल पद : 41,520 (रिक्तियों का वर्गीकरण)
पुलिस कांस्टेबल, कुल पद : 23,520

वर्ग के अनुसार रिक्तियों का विवरण
- अनारक्षित, पद : 11,761
- एससी, पद : 4939
- एसटी, पद : 470
- ओबीसी, पद : 6350

पीएसी कांस्टेबल, कुल पद : 5,716
वर्ग के अनुसार रिक्तियों का विवरण
- अनारक्षित, पद : 9000
- ओबीसी, पद : 4860
- एससी, पद : 3780
- एसटी, पद : 360

योग्यता ः  मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं कक्षा पास हो या इसके समकक्ष योग्यता प्राप्त हो। 
- 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए या सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी आवेदन के योग्य नहीं माने जाएंगे।
वांछनीय योग्यता  
- डोएक (अब एनआईईएलआईटी) से कम्प्यूटर में ‘ओ’ स्तर का सर्टिफिकेट प्राप्त हो। या
- प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक सेवा की हो। या
- राष्ट्रीय कैडेट कोर का ‘बी’ स्तर का सर्टिफिकेट प्राप्त हो। 
वेतनमान : 5200 से 20200 रुपये। ग्रेड पे 2000 रुपये। 

जरूरी सूचनाएं ः पुलिस कांस्टेबल पद के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवार आवेदन योग्य हैं। पीएसी कांस्टेबल के लिए सिर्फ पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे। 

न्यूनतम शारीरिक मापदंड 
- कद (पुरुष) : 168 सेंटीमीटर (उत्तर प्रदेश के एसटी  वर्ग के लिए 160 सेमी.) 
- कद (महिला) : 152 सेंटीमीटर (उत्तर प्रदेश के एसटी  वर्ग के लिए  147 सेमी.) 
- सीना (केवल पुरुष) : 79 सेंटीमीटर (उत्तर प्रदेश के एसटी  वर्ग के लिए 77 सेमी.)। फुलाने पर सीने का माप मूल आकार से पांच सेंटीमीटर बढ़नी चाहिए। 
- वजन (महिला) : न्यूनतम 40 किलोग्राम होना चाहिए
 

आयुसीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क और एेसे करें आवेदन

आयुसीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क और एेसे करें आवेदन 2 / 2

आयु सीमा 
- 01 जुलाई 2018 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष। यानी अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 1996 से पहले 01 जुलाई 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए।
- एससी/ एसटी/ अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों (केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासी) को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमानुसार छूट प्राप्त होगी। 

चयन प्रक्रिया
- योग्य आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेजों की जांच, शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। 

लिखित परीक्षा का प्रारूप
- यह परीक्षा 300 अंकों की होगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।  परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी।  
- प्रश्नपत्र में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, रीजनिंग, मेंटल एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड और तार्किक क्षमता के सवाल पूछे जाएंगे।
 
दस्तावेजों की जांच और शारीरिक परीक्षण
- लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेजों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। इसमें उपयुक्त पाए जाने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षा 
-  पुरुष अभ्यर्थियों को 4.8 किमी. की दौड़ 25 मिनट में पूरी करनी होगी।
-  महिला अभ्यर्थियों को 2.4 किमी. की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होगी।
- यह परीक्षा क्वालिफाइंग प्रकृति की होगी, इसके अंक नहीं जोड़े जाएंगे।

अंतिम चयन सूची
- लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम चयन सूची बनाई जाएगी। यह सूची श्रेणियों के अनुसार बनाई जाएगी।
- ऐसे अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट और चरित्र सत्यापन होगा। सफल रहने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।

आवेदन शुल्क (सभी श्रेणियों के लिए)
- 400 रुपये। ऑनलाइन आवेदन करते समय शुल्क के भुगतान से संबंधित दो विकल्प मिलेंगे- ऑनलाइन और ऑफलाइन। 
- ऑफलाइन लिंक पर क्लिक करने पर ई-चालान जनरेट होगा। इसे शुल्क के साथ अगले दिन (दोपहर 12 बजे के बाद) एसबीआई की किसी शाखा में जमा करना होगा। 
- ऑनलाइन भुगतान डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से संभव होगा।

आवेदन प्रक्रिया  
- वेबसाइट ( http://prpb.gov.in) पर लॉग इन करें। होमपेज पर ‘इंर्पोंटेंट न्यूज एंड अलर्ट्स’ सेक्शन में जाएं।
- यहां ‘ आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी पीएसी के पदों पर सीधी भर्ती 2018 हेतु विस्तृत सूचना/विज्ञप्ति’ लिंक दिखाई देगा।
- इस पर क्लिक करें। ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। उसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
- ऑनलाइन आवेदन का लिंक 22 जनवरी  से वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को ‘ऑनलाइन एप्लिकेशन’ शीर्षक के नीचे ‘कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करना होगा। 
- फिर मांगी गई जानकारियां दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लें। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के निर्देशानुसार शुल्क का भुगतान करें। 
- इसका भुगतान ई-चालान या इंटरनेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड द्वारा करें। शुल्क भुगतान करने पर एक ट्रांजेक्शन आईडी प्राप्त होगा।
- शुल्क भुगतान करने के अगले दिन (दोपहर 12 बजे के बाद) दोबारा लॉग-इन करें और  ‘सब्मिट एप्लिकेशन फॉर्म’ पर क्लिक करें। 
- इसके बाद शुल्क भुगतान से संबंधित मांगी गई जानकारियों को सावधानीपूर्वक दर्ज करें। ऐसा करने पर विस्तृत आवेदन फॉर्म आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
- अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को निर्देशानुसार दर्ज करें। उसके बाद पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
-  फिर ‘व्यू एप्लिकेशन’ फॉर्म पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म में दर्ज की गई सभी जानकारियों को दोबारा जांच लें।  उसके बाद ‘सब्मिट’ लिंक पर क्लिक कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें। 
- ऐसा करते ही ऑटोजनरेटेड आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा। ए4 साइज के पेपर पर उसका प्रिंटआउट निकाल लें और संभालकर रखें।
- फॉर्म को भरने के बाद ध्यान से पढ़ लें और अगर कोई गलती रह गई है तो उसमें सुधार कर लें। फिर ‘सब्मिट एप्लिकेशन फॉर्म’ बटन पर क्लिक करें। 

खास तारीखें
-  ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी : 22 जनवरी 2018 से
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख : 22 फरवरी  2018
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 23 फरवरी 2018 

अधिक जानकारी यहां
फोन : 0522-2237398 
ई-मेल : online.prpb-up@nic.in