ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरउत्तर प्रदेश पीसीएस 2017 का इंटरव्यू समाप्त, परिणाम का इंतजार

उत्तर प्रदेश पीसीएस 2017 का इंटरव्यू समाप्त, परिणाम का इंतजार

लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2017 मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू मंगलवार को समाप्त हो गया। इंटरव्यू 30 सितंबर को ही खत्म होना था पर सिविल सेवा मुख्य परीक्षा और अस्वस्थता के कारण इंटरव्यू...

उत्तर प्रदेश पीसीएस 2017 का इंटरव्यू समाप्त, परिणाम का इंतजार
मुख्य संवाददाता,प्रयागराजWed, 02 Oct 2019 01:08 PM
ऐप पर पढ़ें

लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2017 मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू मंगलवार को समाप्त हो गया। इंटरव्यू 30 सितंबर को ही खत्म होना था पर सिविल सेवा मुख्य परीक्षा और अस्वस्थता के कारण इंटरव्यू में शामिल न हो पाने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक और दिन बढ़ा दिया गया था।


इंटरव्यू समाप्त होने के बाद अब पीसीएस 2017 के अंतिम परिणाम के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है। अंतिम परिणाम कब तक घोषित होगा, इस बारे में आयोग के अफसर स्पष्ट नहीं बता रहे हैं, इनका बस इतना कहना है कि औपचारिकताएं पूरी कर परिणाम जल्द घोषित करने की कोशिश की जाएगी। आयोग ने इतने कम समय में इंटरव्यू इसीलिए कराया है ताकि पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा से पहले अंतिम परिणाम घोषित किया जा सके। पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा 18 अक्तूबर से शुरू होनी है।


आयोग सूत्रों का कहना है कि अंतिम परिणाम 10 अक्तूबर से पहले  घोषित करने की तैयारी है। पीसीएस 2017 में डिप्टी कलेक्टर के 22 और डिप्टी एसपी के 90 सहित 27 प्रकार के 676 पद हैं, सर्वाधिक 114 पद नायब तहसीलदार के हैं। जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी टू ग्रेड वन के 15 और जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी टू ग्रेड टू के छह पदों के लिए इंटरव्यू नहीं होगा। स्पष्ट है कि इंटरव्यू 655 पदों के लिए ही हुआ। इसमें मुख्य परीक्षा में सफल 2029 अभ्यर्थियों को शामिल होना था।

Virtual Counsellor