ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरउत्तकल यूनिवर्सिटी ने 37 पदों पर आवेदन मंगवाए

उत्तकल यूनिवर्सिटी ने 37 पदों पर आवेदन मंगवाए

भुवनेश्वर स्थित उत्तकल यूनिवर्सिटी ने 37 पदों पर आवेदन मंगवाए हैं। इसके तहत यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों और कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्तियां की...

Ranvijayहिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीSat, 16 Jun 2018 07:05 PM

उत्तकल यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के 37 पद

उत्तकल यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के 37 पद1 / 2

उड़ीसा में भुवनेश्वर स्थित उत्तकल यूनिवर्सिटी ने 37 पदों पर आवेदन मंगवाए हैं। इसके तहत यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों और कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन ऑनलाइन करना है और उसके बाद प्रिंट के साथ दस्तावेज डाक से स्पीड पोस्ट के जरिये संस्थान को भेजना है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 जून है। पद, योग्यता और अन्य जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।

विभाग/कॉलेज के अनुसार पदों का विवरण
ए एंड ए इकोनॉमिक्स, पदः 01
एआईएचसीए, पदः 01
एंथ्रोपोलॉजी, पदः 01
बॉयोटेक्नोलॉजी, पदः 01
बॉटनी, पदः 03
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, पदः 02
केमिस्ट्री, पदः 01
कंप्यूटर साइंस एंड एप्लिकेशंस, पदः 01
अंग्रेजी, पदः 01
जियोग्राफी, पदः 01
जियोलॉजी, पदः 02
इतिहास, पदः 01
लॉ, पदः 01
मधुसूदन लॉ कॉलेज, पदः 05
यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज, पदः 02
लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस, पदः 01
मैथमेटिक्स, पदः 01
पीएमआईआर, पदः 01
फिजिक्स, पदः 01
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, पदः 01
साइकोलॉजी, पदः 02
संस्कृत, पदः 01
स्टैटिस्टिक्स, पदः 01
सोशियोलॉजी, पदः 01
जूलॉजी, पदः 03

योग्यताः
मैनेजमेंट को छोड़कर संबंधित विषय में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए।
नेट,स्लेट या सेट पास होना चाहिए अथवा यूजीसी के मानकों के मुताबिक पीएचडी होना चाहिए।
मैनेजमेंट के मामले में पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रथम होना अनिवार्य है।
योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट देखें।

वेतनमानः
15,600-39,100 रुपये (ग्रेड पे 6000 रुपये)

चयन प्रक्रियाः
शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा।

आवेदन शुल्कः
1000 रुपये सामान्य श्रेणी के लिए और 500 रुपये आरक्षित श्रेणी के लिए।
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना है।
 

आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथि2 / 2

आवेदन प्रक्रियाः 
सबसे पहले उम्मीदवारों को संस्थान की वेबसाइट पर https://www.utkaluniversity.nic.in/ लॉग इन करना होगा।
इसके बाद होम पेज पर रिक्रूटमेंट सेक्सन पर क्लिक करें और वहां डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट  फॉर द पोस्ट ऑफ असिस्टेंट प्रोफेसर पर क्लिक करें।
इसके बाद पद से जुड़ा विज्ञापन खुल जाएगा जिसे सावधानी से पढ़ते हुए अपनी योग्यता जांच लें।
योग्यता जांचने के बाद दोबारा रिक्रूटमेंट सेक्सन पर क्लिक करें वहां अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करते ही एक अलग पेज खुल जाएगा जिसमें ऑनलाइन आवेदन के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
इस पेज पर रजिस्ट्रेशन सेक्सन पर जाकर दिए गए लिंक पर क्लिक कर दिए गए निर्देश के मुताबिक रजिस्ट्रेशन करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन शुल्क भरना है।
शुल्क भरने के दो दिन बाद आवेदन भरने के लिए लिंक मिलेगा जिसके बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी है।
फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी है जो न्यूनतम 30 केबी और अधिकतम 100 केबी होनी चाहिए।
आवेदन को सावधानी से भरते हुए सबमिट बटन दबाएं और उसका प्रिंट निकाल लें।
प्रिंट के साथ जरूरी दस्तावेज स्वहस्ताक्षरित करके संस्थान को स्पीड पोस्ट से भेजना है।

यहां भेजें आवेदन
रजिस्ट्रार, उत्तकल यूनिवर्सिटी
वाणी विहार, भुवनेश्वर, उड़ीसा, 751004

महत्वपूर्ण तिथिः
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 27 जून 2018
डाक से प्रिंट भेजने की अंतिम तिथिः 4 जुलाई 2018