यूपी में नर्सिंग ऑफिसर के 600 पदों पर भर्ती, 8 जून तक करें आवेदन
उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेस ने नर्सिंग ऑफिसर के 600 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट upums.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 19 मई 2023 से शु

उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेस ने नर्सिंग ऑफिसर के 600 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट upums.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 19 मई 2023 से शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 8 जून 2023 है। अनुसूचित जाति के 126, अनुसूचित जनजाति के 12, ओबीसी के 162, ईडब्ल्यूएस के 60 पद आरक्षित हैं। अनारक्षित वर्ग के 240 पद हैं।
योग्यता
-भारतीय नर्सिंग परिषद/ राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से नर्सिंग में बीएससी (ऑनर्स) की डिग्री प्राप्त की हो। या
-राज्य/ भारतीय नर्सिंग परिषद (आईएनसी) में नर्स या मिडवाइफ का वैध पंजीकरण होना चाहिए। या
-भारतीय नर्सिंग परिषद/ राज्य नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान/ बोर्ड या परिषद से जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा (डीजीएनएम) किया होना चाहिए। या
-शैक्षिक योग्यता प्राप्त करने के बाद न्यूनतम 50 बिस्तर वाले अस्पताल (सक्षम जिला चिकित्सा प्राधिकरण द्वारा पंजीकृत) में दो वर्षों तक काम करने अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान चयनित अभ्यर्थियों को 44,900 से लेकर 1,42,400 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।
परीक्षा का प्रारूप
-लिखित परीक्षा की समय अवधि तीन घंटे की होगी। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।
-परीक्षा के दौरान प्रश्न-पत्र में कुल 200 प्रश्न होंगे, जो 600 अंकों के होंगे।
-परीक्षा में नर्सिंग विषय से संबंधित प्रश्नों की
कुल संख्या 170 होगी।
-परीक्षा में सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, गणित विषयों के 30 प्रश्न होंगे।
-कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के दौरान प्रत्येक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक काटे जाएंगे।
-कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी के लिए 40 क्वालिफाइंग मार्क्स निर्धारित किए गए हैं। वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 35 अंक निर्धारित हैं।
आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष के बीच। राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट मिलेगी।
चयन - लिखित परीक्षा और साक्षात्कार। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।