ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUP DElEd BTC द्वितीय सेमेस्टर में 36 प्रशिक्षु पास, कर सकेंगे UPTET के लिए आवेदन

UP DElEd BTC द्वितीय सेमेस्टर में 36 प्रशिक्षु पास, कर सकेंगे UPTET के लिए आवेदन

उत्तर प्रदेश बीटीसी 2015 एवं डीएलएड 2017, 2018 और 2019 द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम रविवार सुबह 12 बजे से पहले वेबसाइट btcexam.in व updeledinfo.in पर अपलोड कर दिया गया। 12 से 14 सितंबर तक हुई...

UP DElEd BTC द्वितीय सेमेस्टर में 36 प्रशिक्षु पास, कर सकेंगे UPTET के लिए आवेदन
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजMon, 25 Oct 2021 07:57 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश बीटीसी 2015 एवं डीएलएड 2017, 2018 और 2019 द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम रविवार सुबह 12 बजे से पहले वेबसाइट btcexam.in व updeledinfo.in पर अपलोड कर दिया गया। 12 से 14 सितंबर तक हुई परीक्षा में डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर 2018 व 2019 बैच के 80092 प्रशिक्षु पंजीकृत थे जिनमें से 28652 या 35.77 ही पास हो सके। 2019 बैच के 61737 प्रशिक्षु परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 23853 पास हैं। 2018 बैच के पंजीकृत 16387 अभ्यर्थियों में से 16260 सम्मिलित हुए। इनमें से केवल 4799 ही पास हो सके।

डीएलएड और बीटीसी के विभिन्न बैच के द्वितीय सेमेस्टर के प्रशिक्षु भी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( यूपीटीईटी ) 2021 में शामिल हो सकेंगे। टीईटी में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को अर्हकारी डीएलएड परीक्षा के द्वितीय सेमेस्टर में सफल होना अनिवार्य है। टीईटी का कार्यक्रम जारी होने के बाद ये प्रशिक्षु परिणाम घोषित करने की मांग कर रहे थे। टीईटी में सफल होने के बाद ही शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की अनुमति मिलती है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें