Hindi Newsकरियर न्यूज़UPTET Result 2020: up tet result link activated check today uptet primary level and upper primary level cut off marks score

UPTET Result 2020: यूपीटीईटी रिजल्ट लिंक updeled.gov.in पर एक्टिव, यहां करें सिर्फ एक क्लिक

UPTET Result declared 2019: यूपीटीईटी रिजल्ट 2019 जारी कर दिया गया है। नतीजे 7 फरवरी को जारी होने वाले थे लेकिन इनकी घोषणा एक दिन पहले ही यानी 6 फरवरी की शाम ही कर दी गई। परिणाम ...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 8 Feb 2020 06:02 AM
share Share

UPTET Result declared 2019: यूपीटीईटी रिजल्ट 2019 जारी कर दिया गया है। नतीजे 7 फरवरी को जारी होने वाले थे लेकिन इनकी घोषणा एक दिन पहले ही यानी 6 फरवरी की शाम ही कर दी गई। परिणाम  https://updeled.gov.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर देखा जा सकता है। रिजल्ट देखने का लिंक शुक्रवार शाम 5 बजे एक्टिव हुआ। यूपी में 8 जनवरी को कुल 1514716 परीक्षार्थियों ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2019 दी थी। इनमें से 354703 अभ्यर्थी पास हुए हैं। यानी 23.41 फीसदी परीक्षार्थी यूपीटीईटी में पास हुए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी दफ्तर के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 29.74 प्रतिशत तो उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में मात्र 11.46 प्रतिशत परीक्षार्थी ही सफल हुए हैं।

कैसा रहा UPTET Primary Result
प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए प्रदेश में 1986 केंद्र बनाए गए थे। इसके लिए 1083016 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 990744 परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 294635 उत्तीर्ण हुए हैं, जो कुल परीक्षार्थियों का 29.74 प्रतिशत है। 

कैसा रहा UPTET Upper Primary Result 
उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 1063 केंद्र बनाए गए थे। इसके लिए 573322 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 523972 ने परीक्षा दी थी। इनमें से मात्र 60068 उत्तीर्ण हुए हैं, जो कुल परीक्षार्थियों का 11.46 प्रतिशत ही है। 

सचिव ने बताया कि परीक्षा समिति ने परिणाम घोषित कर दिया है। लेकिन इसे वेबसाइट पर आज दोपहर से देखा जा सकेगा।

अब रिजल्ट आ चुका है, रिजल्ट जारी होने के एक माह के अंदर अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।

इस बार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 16 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। टीईटी प्राथमिक स्तर की परीक्षा में पर्यावरण के प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को खासा परेशान किया। अभ्यर्थियों का दावा है कि इस बार टीईटी में पर्यावरण के प्रश्न ज्यादातर जीव विज्ञान से पूछे गए। वहीं, अंग्रेजी तो सरल नजर आई, लेकिन गणित चार प्रश्नों ने ठंड में भी अभ्यर्थियों का पसीना छुडा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें