ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPTET answer key 2018: यूपीटीईटी आंसर की upbasiceduboard.gov.in पर हुई जारी, ऐसे करें चेक

UPTET answer key 2018: यूपीटीईटी आंसर की upbasiceduboard.gov.in पर हुई जारी, ऐसे करें चेक

uptet answer key 2018 : 18 नवंबर को आयोजित टीईटी की उत्तरमाला जारी हो गई। हालांकि इसे 21 नवंबर की सुबह 11 बजे तक जारी होना था लेकिन तकनीकी कारणों और व्यवस्था करने के चलते ये जारी नहीं हो पाई थी।...

UPTET answer key 2018: यूपीटीईटी आंसर की  upbasiceduboard.gov.in पर हुई जारी, ऐसे करें चेक
प्रयागराज | वरिष्ठ संवाददाता,नई दिल्लीThu, 22 Nov 2018 11:22 AM
ऐप पर पढ़ें

uptet answer key 2018 : 18 नवंबर को आयोजित टीईटी की उत्तरमाला जारी हो गई। हालांकि इसे 21 नवंबर की सुबह 11 बजे तक जारी होना था लेकिन तकनीकी कारणों और व्यवस्था करने के चलते ये जारी नहीं हो पाई थी। अभ्यर्थी निर्धारित वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर प्रश्नपुस्तिकाओं के चारों सीरीज की उत्तरमाला देख सकते हैं।

यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्नों को लेकर कोई आपत्ति है तो साक्ष्यों के साथ 23 नवंबर शाम 6 बजे तक ई-मेल uptethelpline@gmail.com के माध्यम से सिर्फ ऑनलाइन भेज सकते हैं। ऑफलाइन या अन्य माध्यम और तय समय के बाद कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। 

UPTET 2018:यूपीटीईटी में पूछा गया भारत के प्रथम न्यायधीश से जुड़ा सवाल, जानें जनरल नॉलेज के 5 सवाल

UPTET 2018 : यूपीटीईटी परीक्षा में पूछा गया लोकसभा चुनावों से जुड़ा सवाल, जानिये सामान्य से लगने वाले ये प्रश्न क्या थे

19 नवंबर को यूपीटीईटी देने वाले अभ्यर्थी मंगलवार को पूरे दिन उत्तरमाला का इंतजार करते रहे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में विभिन्न जिलों से पहुंची टीईटी-18 की ओएमआर शीट रिसीव करने और सील करवाने आदि की व्यवस्तता के कारण मंगलवार को कुंजी जारी नहीं हो सकी।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें