ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPTET 2021 : एसटीएफ ने यूपी-टीईटी परीक्षा पर्चा लीक में मेरठ और शामली से 5 गिरफ्तार किए

UPTET 2021 : एसटीएफ ने यूपी-टीईटी परीक्षा पर्चा लीक में मेरठ और शामली से 5 गिरफ्तार किए

यूपी-टीईटी परीक्षा का पर्चा लीक प्रकरण में मेरठ एसटीएफ की वेस्ट यूपी में ताबड़तोड़ दबिश जारी है। मेरठ एसटीएफ ने शामली से 3 और मेरठ से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों की माने तो शामली...

UPTET 2021 : एसटीएफ ने यूपी-टीईटी परीक्षा पर्चा लीक में मेरठ और शामली से 5 गिरफ्तार किए
मुख्य संवाददाता,मेरठSun, 28 Nov 2021 12:20 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

यूपी-टीईटी परीक्षा का पर्चा लीक प्रकरण में मेरठ एसटीएफ की वेस्ट यूपी में ताबड़तोड़ दबिश जारी है। मेरठ एसटीएफ ने शामली से 3 और मेरठ से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों की माने तो शामली में पकड़े गए तीन आरोपी पर्चा खरीदकर अभ्यर्थियों को बेचने के संबंध में आरोपी हैं। मेरठ में पकड़े गए दोनों आरोपी अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने लीक पर्चा इस्तेमाल किया है।

मेरठ एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि शामली में लीक हुआ पेपर लेकर 3 आरोपी इसे परीक्षार्थियों को बेच रहे है। इसी सूचना के बाद तीनों आरोपियों रवि पवार, मनीष और धर्मेंद्र की गिरफ्तारी की गई। इनके पास से पर्चा भी बरामद किया गया है। बाकी 2 लोगों की गिरफ्तारी मेरठ से हुई। कंकरखेड़ा क्षेत्र से इन्हें एक परीक्षा केंद्र के बाहर से उठाया गया है। इनसे अभी पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें